RRB JE EXAM 2024: RRB भर्ती परीक्षा हेतु आपत्ति दर्ज करने का आज है अंतिम मौका, जान लें प्रक्रिया
RRB JE EXAM 2024: रेलवे रिक्रूटमेंन्ट बोर्ड द्वारा आपत्ति दर्ज करने का आज 28 दिसंबर अंतिम अवसर है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं
RRB JE exam 2024: RRB JE भर्ती परीक्षा हेतु जो आंसर-की जारी हुई है उसके लिए आपत्ति दर्ज कराने क़ी अंतिम तिथि आज है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जेई डीएमएस, सीएमए आदि पदों के लिए उत्तरकुंजी चेक करने के लिये आज 28 दिसंबर, 2024 को प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। जो भी कैंडिडेट् किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति है और वे दर्ज कराना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं। आज कैंडिडेट्स के पास अंतिम अवसर है। इसके बाद, उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा।
उत्तर कुंजी के लिए आपत्ति दर्ज करने हेतु सहायक दस्तावेज भी कैंडिडेट्स को प्रस्तुत करने होंगे। प्रत्येक आपत्ति हेतु बैंक सेवा शुल्क के साथ 50 रुपये का शुल्क का भुगतान भी करना होगा। डेट एक्सपायर होने के बाद किसी भी तरह का चुनौती एक्सेप्ट नहीं की जाएगी, चुनाैती दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन आईडी, जैसे- पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का दर्ज करनी जरूरी होंगी ।
अगर कोई आपत्ति लीगल पाई जाती है, तो ऐसी आपत्तियों के लिए बैंक शुल्क की कटौती के बाद अभ्यर्थी को वापस कर दिया जाएगा। आरआरबी इस भर्ती अभियान 2024 के माध्यम से कुल 7,951 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इनमें से 7,934 पद जूनियर इंजीनियर के लिए तय किए गए हैं.
आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा जेई सहित अन्य पदों के लिए प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन CBT माध्यम से किया गया था. ये परीक्षा 16.12.2024 से 18.12.2024 तक आयोजित हुई थी, इसके बाद 24 दिसंबर, 2024 को परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। ऑब्जेक्शन हेतु कैंडिडेट्स को आज 28 दिसंबर, 2024 तक का मौका दिया गया है । यह JE भर्ती आज पूर्ण हो रही है।
बोर्ड द्वारा आपत्ति हेतु समीक्षा की जाएगी। इसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी और परिणामों क़ी घोषणा क़ी जाएगी । अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी होगा । परीक्षार्थियों को रिजल्ट देखने के लिए अपनी जरूरी जानकारी प्रवेश करनी होगी। परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे. वहीं, सीबीटी 1 परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को अगली प्रक्रिया में सम्मिलित होना होगा.