Swayam exam : स्वयं परीक्षा के लिए जारी हुई शहर सूचना स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

Swayam city slip: स्वयं परीक्षा के लिए शहर सूची जारी हो चुकी है. कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से ये स्लिप download कर सकते हैं

Update:2024-12-02 18:00 IST

Swayam exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा स्वयं जुलाई 2024 सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा शहर सूचना स्लिप प्रकाशित कर दी गयी है। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे सभी अधिकृत वेबसाइट exam.nta.ac.in/swayam. से अपनी शहर सूची डाउनलोड कर सकते हैं. ये परीक्षाएं 7, 8, 14 और 15 दिसंबर को कई केंद्रों में होगी. ईमेल आईडी, आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके शहर की सूचना एवं पर्ची निकाल सलते हसीम आधिकारिक सूचना में उल्लेख किया गया है कि इसे परीक्षा के लिए हॉल टिकट नहीं माना जाना चाहिए। Nta द्वारा जारी ये डॉक्यूमेंट exam में शामिल होने के लिए मात्र एक परीक्षा केंद्र का प्रमाण है.

तीन सिद्धांतों पर आधारित है परीक्षा

SWAYAM भारत सरकार का एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तीन प्रमुख सिद्धांतों पहुंच, समानता और क्वालिटी को प्राप्त करने के लिए संचालित शिक्षपरक प्रोग्राम है. इसका उद्देश्य वंचित व्यक्तियों समेत सभी को हाई क्वालिटी वाले अध्यापन और शिक्षा के बेहतर साधन उपलब्ध करना है.

ये है स्वयं की पद्धति

SWAYAM अलग अलग सब्जेक्ट में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज उपलब्ध हैं.. इसमें प्रत्येक सेमेस्टर में कंप्यूटर-बेस्ड मोड या CBT और पारंपरिक पेपर-एंड-पेन मैथड को मिलाकर हाइब्रिड फॉर्मेट में परीक्षा संचालित की जाती है. एनटीए को जुलाई 2024 सेमेस्टर के लिए SWAYAM परीक्षा की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है, जिसमें कुल 456 कोर्स शामिल होंगे.

ऐसे करें आवेदन 

कैंडिडेट्स सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट exam.nta.ac.in/swayam. पर विजिट करें ।

कैंडिडेट्स, परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए लिंक ढूंढें और उस पर विजिट करें।

 दिए गए फील्ड में अपनी लॉगिन जानकारी, जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

 सबमिट करने के बाद, परीक्षा शहर सूचना पर्ची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी वहां से अभ्यर्थी download कर सकते हैं ।


Similar News