विदेश में पढ़ने वालो छात्रों के लिए ये हैं न्यूजीलैंड की टॉप 5 यूनिवर्सिटी

इस यूनिवर्सिटी की 1895 में स्थापना हुई थी। टेक्नॉलजी से संबंधित विषयों की पढ़ाई के लिए न्यूजीलैंड में यह बेस्ट यूनिवर्सिटी है। टेक्नॉलजी के अलावा भी यहां लिबरल आर्ट्स, हॉस्पिटैलिटी और टूरिजम मैनेजमेंट में कोर्स कराए जाते हैं।

Update: 2019-06-07 13:06 GMT

लखनऊ: जिन छात्रों को विदेश में पढ़ना होता है वह सभी देशें में संस्थानों का तलाश करते रहते हैं तो आज हम आपको न्यूजीलैंड के टॉप 5 यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो-डनीडिन, साउथ आइलैंड

न्यूजीलैंड की यह पहली यूनिवर्सिटी है जो सुंदर शहर डनीडिन में स्थित है। अगर आप प्रकृति की सुंदरता का आनंद उठाते हुए पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए यह यूनिवर्सिटी उपयुक्त है। प्री मेडिकल (हेल्थ साइंसेज), ह्यूमैनिटीज, साइंस और बिजनस जैसे विषयों में यूनिवर्सिटी की अपनी खास पहचान है।

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड-ऑकलैंड, नॉर्थ आइलैंड

शहर के पूर्वी और पश्चिमी किनारे पर समुद्र तट का होना काफी मनोरम दृश्य पैदा करता है। यूनिवर्सिटी शहर के बीचोबीच ऐसी जगह पर स्थित है जहां शॉपिंग और खाने-पीने की भी काफी सुविधाएं हैं। सिविल इंजिनियरिंग, साइकॉलजी, अकाउंटिंग, फाइनैंस और एजुकेशन जैसे विषय की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह यूनिवर्सिटी बेस्ट है। आपको यहां अपनी पसंद के विषय में काफी रिसर्च का मौका मिलेगा।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरी-क्राइस्टचर्च, साउथ आइलैंड

कुछ साल पहले यह शहर काफी भयावह भूकंप का शिकार हुआ था। लेकिन शहर इस त्रासदी से बहुत तेजी से उबरा है। यहां पढ़ाई के अलावा माहौल में आनंद का भी काफी मौका है। एवॉन नदी के किनारे बाइक चलाने का आनंद हो या साउथ आइलैंड के सबसे बड़े शहरी केंद्र पर कॉफी की चुस्की का मजा। इस शहर की बात ही अलग है। यूनिवर्सिटी के 70 से ज्यादा शैक्षिक प्रोग्रामों में 12,000 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं।

विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ वेलिंगटन

न्यूजीलैंड की राजधानी में आपको कभी बोरिंग नहीं लगेगा। कैंपस से बाहर हो या अंदर, भरपूर मन लगेगा। इस यूनिवर्सिटी में स्टडी करके आप कई तरह के उद्योगों में करियर बना सकते हैं।

ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी

इस यूनिवर्सिटी की 1895 में स्थापना हुई थी। टेक्नॉलजी से संबंधित विषयों की पढ़ाई के लिए न्यूजीलैंड में यह बेस्ट यूनिवर्सिटी है। टेक्नॉलजी के अलावा भी यहां लिबरल आर्ट्स, हॉस्पिटैलिटी और टूरिजम मैनेजमेंट में कोर्स कराए जाते हैं।

Tags:    

Similar News