लखनऊ: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीएमएटी) 2019 एआईसीटीई-स्वीकृत संस्थानों/विश्वविद्यालय विभागों/संविधान कॉलेजों/संबद्ध कॉलेजों के शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 नवम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- नीट 2019: ये है परीक्षा शेड्यूल, 30 नवम्बर तक करें आवेदन
शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए।
नोट: स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र, जिसका परिणाम अकादमिक वर्ष 2019-20 के लिए प्रवेश शुरू होने से पहले घोषित किया जाएगा, ये छात्र सीएमएटी ऑनलाइन परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- CMAT EXAM 2019: ये हैं इससे जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: सामान्य/यूआर/ओबीसी उम्मीदवारों को 1,400 रु और एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवारों को 700 रु देना होगा। शुल्क का भुगतान नेट-बैंकिंग/क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- AMU छात्रसंघ चुनाव: 44 साल बाद अध्यक्ष पद पर काबिज हुआ अलीगढ़ का छात्र नेता
परीक्षा की तिथि: 28-01-2019
वेबसाइट- https://ntacmat.nic.in/