इस साल UPSC में 980 पदों पर भर्ती, कैंडिडेट्स का रहेगा पूरा ब्यौरा

इस साल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC), सिविल सर्विस एग्‍जाम के माध्यम से 980 पदों को भरने जा रही है। हालांकि, इस साल करीब 200 सीट्स की कमी हुई है। पिछले साल यूपीएससी ने इस एग्‍जाम के जरिए 1209 सीटें भरी थीं। अभी जो 980 सीटों को भरे जाने की बात कही गई है, उसमें बदलाव भी हो सकता है।

Update: 2017-04-07 11:07 GMT

नई दिल्ली : इस साल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC), सिविल सर्विस एग्‍जाम के माध्यम से 980 पदों को भरने जा रही है। हालांकि, इस साल करीब 200 सीट्स की कमी हुई है। पिछले साल यूपीएससी ने इस एग्‍जाम के जरिए 1209 सीटें भरी थीं। अभी जो 980 सीटों को भरे जाने की बात कही गई है, उसमें बदलाव भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें... UPSC करेगी 980 अधिकारियों की नियुक्ति, इस साल भर्ती करने का आंकड़ा होगा कम

कैंडिडेट्स का रहेगा ब्यौरा

खबरों के मुताबिक केंद्रीय कार्मिक विभाग एक ऐसा पोर्टल तैयार कर रहा है, जिसमें यूपीएससी सहित सभी केंद्रीय सार्वजनिक भर्ती अभिकरण में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की पूरी डिटेल्स रहेगी। इसमें उम्मीदवारों की सभी जानकारियां और उनके वे अंक होंगे जो उन्‍होंने इन परीक्षाओं में हासिल किए हैं। फिर इस पोर्टल के माध्यम से निजी क्षेत्र की कंपनियां उपयुक्त उम्मीदवारों से सीधे संपर्क कर सकेंगी।

आगे की स्लाइड्स में जानें कौन-कौन से एग्जाम्स लेता है यूपीएससी...

ये एग्‍जाम्स लेता है यूपीेएससी

ये उन परीक्षाओं की लिस्ट है जिसे यूपीएससी लेता है।

-सिविल सर्विसेज एग्‍जाम

-इंडियन फॉरेस्‍ट सर्विस एग्‍जामिनेशन

-इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्‍जामिनेशन

-कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्‍जामिनेशन

-नेशनल डिफेंस एकेडमी एग्‍जामिनेशन

-नेवल एकेडमी एग्‍जामिनेशन

-कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्‍जामिनेशन

-स्‍पेशल क्‍लास रेलवे ट्रेनी

-इंडियन इकोनॉमिक सर्विस/इंडियन स्‍टेटिस्टिकल सर्विस एग्‍जामिनेशन

-कंबाइंड जियोसाइंटिस्‍ट एंड जियोलॉजिस्‍ट एग्‍जामिनेशन

-सेंट्रल ऑर्म्‍ड पुलिस फोर्सेज (असिसटेंट कमांडेंट) एग्‍जामिनेशन

Similar News