UP CPMT : एडमिट कार्ड 11 मई से करें डाउनलोड, 17 मई को एंट्रेंस एंग्जाम

Update: 2016-04-17 10:58 GMT

कानपुर : कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी) 2016-2017 एडमिट कार्ड 11 मई से 16 मई तक सीपीएमटी की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकेंगे। एंट्रेस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल थी।

1 जून को रिजल्ट घोषित

-सीपीएमटी कराने की जिम्मेदारी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद को मिली है।

-एंट्रेंस एग्जाम 17 मई को होगी और इसका नोडल केंद्र कानपुर यूनिवर्सिटी को बनाया गया है।

-वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एगजाम का रिजल्ट 1 जून को घोषित किए जाएंगे।

-स्कूटनी के लिए 3 और 4 जून को आवेदन करना होगा।

24 हजार स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

-विकलांग श्रेणी के परीक्षार्थियों के विकलांग परीक्षण के लिए 15 जून की तिथि निर्धारित की गई है।

-परीक्षार्थियों की काउंसलिंग 6 से 30 जुलाई तक चलेगी।

-प्रवेश परीक्षा 17 मई को 15 जिलों में होगी।

-कानपुर में करीब 24 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।

-परीक्षा कक्ष में मोबाइल और इलेक्ट्रानिक घड़ी सहित किसा भी तरह का इलेक्ट्रानिक डिवाइस लाना मना है।

-आधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.upcpmt.in पर लॉग ऑन कर सकते है।

Tags:    

Similar News