UP Exams OMR Sheets 2022: ओएमआर शीट से होगा हाईस्कूल की परीक्षा, इतने अंक के होंगे क्वेश्चन पेपर
UP Exams OMR Sheets 2022: यूपी बोर्ड ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) 2020 के तहत ऐसा करने का निर्णय लिया है। परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट के साथ एक कॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
UP Exams OMR Sheets 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव करेगा। दरअसल बोर्ड इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए ओएमआर शीट उपयोग करने के बारे में सोच रहा है। यूपी बोर्ड ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) 2020 के तहत इस बदलाव को करने का निर्णय लिया है। परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट के साथ एक कॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड के कक्षा 10 के प्रश्न पत्रों को दों भागों में बांटा जाएगा। प्रत्येक प्रश्न पत्र 35-35 नंबर के होंगे। लगभग 20 अंकों के पहले सेक्शन में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन टाइप के प्रश्न होंगे, जिनका आंसर परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट के माध्यम से देना होगा। वहीं, दूसरे भाग में 50 अंक होंगे, जोकि डिस्क्रिप्टिव टाइप के क्वेश्चन होंगे, जिनका आंसर पहले की तरह कॉपी पर लिखना होगा।
इनमें भी होगा ओएमआर शीट का इस्तेमाल
गौरतलब है कि ओएमआर शीट का उपयोग वर्ष 2024 और 2025 से क्लास 11 और 12 के लिए किया जाएगा। इसके लागू होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जॉच करने की प्रणाली बदल जाएगी और कॉपी की जॉच दो तरह से की जाएगी। पहले तरीके से ओएमआर शीट का मूल्यांकन कंप्यूटर स्कैनिंग के जरिए किया जाएगा, जबकि दूसरे तरीके से पहले की तरह उत्तर पुस्तिकाओं मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा।
कुल इतने लाख छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि अगस्त के अंत में यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के अंतिम रूप से जारी किए थे। आंकड़ों के मुताबिक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं में लगभग 58,78,448 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में पंजीकरण की यह सबसे ज्यादा संख्या है।
हाई स्कूल के लिए पंजीकृत कुल 31,28,318 अभ्यर्थियों में से 31,19,372 छात्र नियमित और 8,946 स्टूडेंट प्राइवेट हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 27,50,130 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें 25,83,443 रेगलूर और 1,66,697 प्राइवेट हैं।