Ugc net exam : UGC NET परीक्षा क़ी आंसर की हुई जारी , ऐसे करें डाउनलोड
UGC NET Exam 2025: UGC NET परीक्षा क़ी उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है जो भी कैंडिडेटस अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते;
UGC NET EXAM: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2024 3 से 27 जनवरी 2025 तक परीक्षा आयोजित क़ी गयी थी। परीक्षा पूरी होने के बाद 31 जनवरी को प्रोविजनल आंसर की प्रकाशित हुई थी और इस पर 3 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करने का अवसर प्रदान किया गया है। अब NTA द्वारा अभ्यर्थियों क़ी दर्ज की गई आपत्तियों का निराकरण कर जल्द ही रिजल्ट पूरा कर दिया जायेगा।
कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम
UGC NET परीक्षा परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की अधिकृत वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर घोषित किया जायेगा। अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके अपने परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।
वेबसाइट के मुख्य पेज पर रिजल्ट के लिंक पर विजिट करना होगा।
कैंडिडेट्स को अगले पेज पर पंजीकरण संख्या , जन्मतिथि एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना अनिवार्य तौर पर जरूरी है ।
स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा जहां से अभ्यर्थी इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
उत्तर कुंजी होगी जारी
NTA द्वारा रिजल्ट जारी होने की घोषणा होने के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी भी प्रकशित क़ी जाएगी। फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी और इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी। रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर ही घोषित किया जायेगा।
यूजीसी नेट स्थगित परीक्षा 21 जनवरी तथा 27 जनवरी को एक पाली में आयोजित की गई। 21 और 27 जनवरी, 2025 को होने वाली परीक्षाओं के लिए 18 जनवरी, 2025 को UGC NET दिसंबर एडमिट कार्ड 2024 जारी हुआ। उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर पहुंच सकते थे। उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके NTA UGC NET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते थे।
दो शिफ्ट में होंगी परीक्षा
UGC NET 2024 एडमिट कार्ड 28 दिसंबर, 2024 से जारी किए गए थे। आधिकारिक वेबसाइट पर सभी परीक्षाओं के लिए UGC NET 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की गई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जा रही थी। परीक्षा के लिए शेड्यूल के अनुसार सभी परीक्षा दिवसों के लिए नेट एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिए हैं। UGC NET 2024 प्रवेश पत्र ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए गए।