UPJN ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर पद के लिए परीक्षा की 'ANSWER KEY' जारी

उत्तर प्रदेश जल निगम (UPJN) ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर पद के लिए परीक्षा की 'आंसर-की' जारी की है। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 9 और 10 मार्च, 2017 को आयोजित हुई थी। यूपीजेएन ने दिसंबर, 2016 में 306 रुटीन क्लर्क और 77 स्टेनोग्राफर के खाली पदों के लिए भर्तियां निकाली थी। यूपीजे की ऑफिशियल वेबसाइट http://upjn.org/ पर जाकर कैंडिडेट्स अपने आंसर चैक कर सकते हैं।

Update: 2017-03-23 13:14 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश जल निगम (UPJN) ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर पद के लिए परीक्षा की 'आंसर-की' जारी की है। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 9 और 10 मार्च, 2017 को आयोजित हुई थी।

यूपीजेएन ने दिसंबर, 2016 में 306 रुटीन क्लर्क और 77 स्टेनोग्राफर के खाली पदों के लिए भर्तियां निकाली थी। यूपीजेएन की ऑफिशियल वेबसाइट https://upjn.org/ पर जाकर कैंडिडेट्स अपने आंसर चैक कर सकते हैं।

ऐसे देखें 'आंसर-की'

-यूपीजेएन की ऑफिशियल वेबसाइट https://upjn.org/ पर जाएं।

-वहां के होमपेज पर For Routine Grade Clerk and Stenographer Grade-iv Respone Sheet / Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।

-नई विंडो खुलने के बाद अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन कर सकते है।

Similar News