लखनऊ : उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने 2016-2017 की भर्ती के लिए परीक्षा के शेड्यूल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस लिस्ट में अगस्त 2016 से दिसम्बर 2016 और 2017 में होने वाले एग्जाम्स का शेड्यूल जारी हो गया है।
ये रहा एग्जाम्स का शेड्यूल
-कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज एग्जामिनेशन (मेन) 2016 : 20 सितंबर
-यूपीपीएसी पीसीएस (जे) 2016 एग्जाम या यूपी जुडिशियल सर्विसेज/सिविल जज (जूडिशियल) प्रीलिमिनेरी एग्जामिनेशन 2016 : 16 अक्टूबर
-यूपीपीएसी असिस्टेंट फोरेस्ट कंजर्वेटर (जनरल रिक्रूटमेंट) एग्जामिनेशन 2015 : 9 अगस्त से 21 अगस्त के बीच होगा
-स्कीनिंग एग्जामिनेशन 2015 फॉर लेक्चरस इन गवर्मेंट इंटर कॉलेजेज़ : 25 सितंबर
-द रिव्यू ऑफिसर/असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (प्रीलिमिनेरी) एग्जामिनेशन 2016 : 27 नवंबर
-द यूपी जूडिशियल सर्विसेज/सिविल जज (जूडिशियल) मेन एग्जामिनेशन 2016 : 18 दिसंबर
एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी एग्जामिनेशन (2016)
-एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी एग्जामिनेशन 2010 जनरल इंग्लिश (ऑप्शनल) : 28 अगस्त
-एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी एग्जामिनेशन 2010 ( इंग्लिश शॉर्टहैंड ) और टाइपिंग (ऑप्शनल) : 4 सितंबर
-एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी एग्जामिनेशन 2010 (कंम्पयूटर टेस्ट) : 11 सितंबर
2017 में होने वाले एग्जामिनेशन लिस्ट
-UPPSC असिस्टेंट रजिस्ट्रार एग्जामिनेशन 2015 : 19 फरवरी
-कंबाइंड स्टेट / अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज एग्जामिनेशन (प्रीलिमिनरी) : 19 मार्च
-रिव्यू ऑफिसर / असिसटेंट रिव्यू ऑफिसर (मेन) एग्जामिनेशन 2016 : 25 और 26 जून
-एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी एग्जामिनेशन 2016 : 2 जुलाई
-कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज एग्जामिनेशन (मेन) 2017 : 17 जुलाई
-एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी एग्जामिनेशन 2016 के हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग और शॉर्टहैंड टेस्ट : 22 अगस्त
-2017 का लास्ट एग्जामिनेशन कंबाइंड स्टेट इंजिनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2016 है : 10 दिसम्बर
-अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।