सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम यूपीएससी ने किए घोषित

संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के परिणाम गुरूवार को घोषित कर दिए हैं। बता दें, सितंबर-अक्तूबर में आईएएस, आईएफएस, आईपीएस के साथ ही अन्य केंद्रीय सेवाओं में चयन के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाया गया था।;

Update:2018-12-21 10:06 IST

नई दिल्ली: संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के परिणाम गुरूवार को घोषित कर दिए हैं। बता दें, सितंबर-अक्तूबर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के साथ ही अन्य केंद्रीय सेवाओं में चयन के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाया गया था।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने दिया इस्तीफा, सीरिया पर ट्रंप के फैसले से नाराज थे

ऊपर दिए गए पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा में 1994 अभ्यर्थी पास हुए हैं। अब ये सभी अभ्यर्थी व्यक्तित्व परीक्षण यानी पर्सनॉलिटी टेस्ट में शामिल होंगे। वहीं, व्यक्तित्व परीक्षण को लेकर यूपीएससी का कहना है कि इस दौरान अभ्यर्थी अपने अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता, उम्र आदि संबंधी वास्तविक प्रमाणपत्र पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश को मिली 9,533 करोड़ की सौगात, जानिए क्या होगा फायदा

साल 2019 में 4 जनवरी को धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड स्थित यूपीएससी में व्यक्तित्व परीक्षण शुरू होगा, जबकि जनवरी में ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी होंगे। यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ओडिशा : 14,523 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे पीएम

Tags:    

Similar News