UTET Answer Key: UTET की answer की जल्द होंगी जारी, अपडेट लेते रहें अधिकृत वेबसाइट पर

Utet exam 2024: utet की उत्तर कुंजी जल्द ही जारी कर दी जाएंगी कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं

Update:2024-10-27 13:36 IST

UTET EXAM 2उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा जल्द ही उत्तराखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट की आंसर की 2024 जारी कर दी जायेगी. कैंडिडेट्स अधिकृत घोषणा के बाद ukutet.com और ubse.uk.gov.in से UTET की प्रोप्रोविजनल आंसर की 2024 चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 UTET की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को को लॉगिन संबंधी जानकारी देनी जरूरी है . कैंडिडेट्स UTET 2024 परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे वे प्रारंभिक उत्तर कुंजी के लिए आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं

Utet के लिये जारी निर्देश 

अधिकारिक निर्देश में वर्णित है “यदि किसी अभ्यर्थी को परिषद द्वारा उत्तराखंड टीईटी उत्तर कुंजी में किसी उत्तर के खिलाफ कोई आपत्ति हो तो, वह निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्धारित प्रारूप में प्रमाण ..दावा/ आपत्ति केवल मेल (secyutet@gmail.com) के जरिए प्रेषित हो सकेगी।”कैंडिडेट्स आपत्ति सिर्फ (secyutet@gmail.com) के माध्यम से ही कर सकते हैं उत्तर कुंजी में आवश्यक संशोधन के बाद ही UTET की अंतिम उत्तर कुंजी वेबसाइट पर डाउनलोड की जा सकेगी

दो शिफ्ट में होंगी परीक्षा 

यूटीईटी लिखित परीक्षा 24 अक्टूबर, 2024 को दो शिफ्ट में संचालित की जाएगी प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 तक संचालित होंगी और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की गयी थी.प्रथम प्रश्नपत्र और द्वितीय प्रश्नपत्र में कुल 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे 

Tags:    

Similar News