आगरा: शुक्रवार की शाम 26 वें ताज महोत्सव सिंगर अभिजीत सावंत के नाम रही। इसमें परफॉर्मेंस से पहले अभिजीत ने बताया कि पहले सिंगर ज्यादा रियाज करते थे, लेकिन आज के सिंगर के लिए सबकुछ मजाक है। बहुत कम सिंगर सिंगिग के लिए गंभीर रहते हैं। अरिजित सिंह और नीति मोहन जैसे बेहतरीन सिंगर ही टैलेंट हंट की ही देन है। इस वक्त जितने भी सिंगर है उनमे से 90 प्रतिशत टैलेंट हंट से आए है।
आगे...
अभिजीत को सुनने के लिए शाम से ही लोग पहुंचने लगे थे। मोहब्बतें लुटाऊंगा से शुरु गानों का सिलसिला आखिरी गाना ये पल रहे ना रहे पर जाकर खत्म हुआ। अभिजीत द्वारा छेड़े गए तरानों से हर पल दर्शकों का जोश बढ़ता चला गया। देर रात तक लोग उनके गीतों पर झूमते रहे।
आगे...
इसके अलावा शुक्रवार शाम आगरा घराने के शौकत शराफत हुसैन ने भी प्रस्तुति दी। उन्होंने राग कलाश्री प्रस्तुत किया तो दर्शक दीर्घा से तालियां गूंज उठीं। उनके साथ तबले पर सुरेश हरिदास और हारमोनियम पर रवींद्र तलेगांवकर ने प्रस्तुति दी। रोहित जोशी के सूफी रॉक बैंड की प्रस्तुतियों पर दर्शक झूम उठे।
आगे...
आगे...
आगे...