3 Idiots 2 Update: 3 इंडियट्स का बनेगा सीक्वल खुद बताया फिल्म के प्रोड्यूसर ने

3 Idiots Sequel Update: आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 इंडियट्स का बनेगा सीक्वल, फिल्म पर काम जारी है, खुद बताया फिल्म के प्रोड्यूसर ने;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-21 18:35 IST

Aamir Khan Movie 3 Idiots 2 Update

3 Idiots 2 Movie Update: आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की 2009 में आई फिल्म 3 Idiots ने सिनेमाघरों में जो धमाल मचाया था कि ये फिल्म आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। फिर चाहे फिल्म की कहानी हो या फिल्म के एक्टर्स की एक्टिंग या गाने हर एक चीज ने अपनी एक स्पेशल छाप दर्शकों के दिलों पर छोड़ी है। यहीं वजह है कि यदि ये फिल्म आज भी टीवी पर आती है तो दर्शक उतने ही चाव के साथ उसे देखते हैं। अब जाकर इस फिल्म के सीक्वल को लेकर अपडेट आया है। चलिए जानते हैं क्या वास्तव में 3 Idiots का दूसरा पार्ट बनने वाला है। 

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स के सीक्वल पर आया अपडेट (Aamir Khan Movie 3 Idiots 2 Update)-

12th Fail के सुपरहिट होने के बाद प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने दैनिक भास्कर को दिए हुए अपने एक इंटरव्यू में बतााय कि वह अपनी दो सुपरहिट फिल्मों का सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं। जिसमें एक है 3 Idiots विधु चोपड़ा ने कहा कि- हाँ मैं 3 Idiots का दूसरा पार्ट लिख रहा हूँ। इसके अलावा मैं बच्चों के लिए एक फिल्म बनाने पर विचार कर रहा हूँ। फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है। मैं कोशिश कर रहा हूँ और यह बहुत दिलचस्प है। पहले हम 1-2 साल तक लिखेंगे और फिर इसे बनाएंगे। मुझे लगता है कि 3 Idiots 2 और मुन्ना भाई 3 ये फिल्में पहले आ सकती हैं। 

बता दें कि इन फिल्मों का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है। 3 Idiots 2 ने जहाँ लोगों को खूब हंसाया इसके साथ ही उनके जीवन पर एक पॉजिटिव असर भी डालने का काम किया है। बता दे कि उस समय 3 Idiots ने बॉक्स ऑफिस पर 460 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन किया था। जोकि अपने आप में ही किसी फिल्म के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है। अब देखने लायक होगा की किया विधु विनोद चोपड़ा 3 Idiots 2 में पुरानी कास्ट को ही रिपीट करते हैं। या नई कास्ट के साथ काम करते हैं और इस बार फिल्म की कहानी में क्या खास होने वाला है।

Tags:    

Similar News