Aamir Khan के फैंस के लिए खुशखबरी! बड़े पर्दे पर इस फिल्म से वापसी करेंगे एक्टर

Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को आखिरी बार साल 2022 में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था और अब एक्टर फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-10-11 12:09 IST

Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर पिछले काफी समय से फिल्मों से ब्रेक लिए हुए हैं। ऐसे में फैंस उनकी अगली फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर को आखिरी बार करीना कपूर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, जिसके वजह से आमिर ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था, लेकिन अब बहुत जल्द एक्टर वापसी करने वाले हैं। जी हां..आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म को लेकर आमिर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं।

आमिर खान ने अनाउंस की अपनी अगली फिल्म

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कुछ डिटेल शेयर की हैं। एक्टर ने इस इंटरव्यू में बताया- ''मैंने अब तक इस बारे में पब्लिकली कुछ नहीं कहा और अभी भी ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा मगर मैं आपको टाइटल बता देता हूं। इस फिल्म का टाइटल सितारे जमीं पर होगा। आपको मेरी फिल्म तारे जमीं पर याद होगी। अब इसका नाम सितारे जमीं पर होगा, क्योंकि आप उसी थीम पर दस कदम आगे जा रहे हो। तारे जमीं पर एक इमोशनल फिल्म थी, जबकि ये आपको हंसाएगी।


आमिर की अगली फिल्म होगी इमोशनल-कॉमेडी का मिक्स

इस फिल्म को लेकर इंटरव्यू में आगे बताते हुए आमिर ने कहा- ''ये आपको रुलाने के साथ-साथ हंसाएगी और एंटरटेन भी करेगी, इसलिए हमने इसका नाम बड़ा ही सोच समझकर रखा है। हम सबमें कोई न कोई कमी होती है और हम इसी थीम को आगे बढ़ाते हुए दिखेंगे। पिछली फिल्म में स्पेशल चाइल्ड ईशान अवस्थी की कहानी थी, जबकि इस बार 9 लड़कों की कहानी होगी जिनकी अपनी परेशानियां हैं।'' बता दें कि आमिर इस फिल्म में स्पोर्ट्स कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं।


क्यों लिया था आमिर ने फिल्मों से ब्रेक?

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि आमिर खान ने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद फिल्मों से ब्रेक का एलान किया था। अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस ब्रेक का कारण भी बताया था। उन्होंने कहा था कि वह अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह लगातार 35 सालों से काम कर रहे हैं, जिस वजह से वह ठीक तरह से अपनी फैमिली को टाइम नहीं दे पाते हैं। इसलिए वह अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहते हैं और बच्चों के साथ वक्त गुजारना चाहते हैं।


फ्लॉप रही थी आमिर की आखिरी फिल्म

बता दें कि आमिर खान की आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, जिससे आमिर को काफी तगड़ा झटका लगा था। एक कारण यह भी था कि आमिर ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और अगली कोई भी फिल्म साइन नहीं की थी। 180 करोड़ के बजट में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर केवल 145 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी। वहीं, इसके ओटीटी राइट्स मेकर्स ने 50 करोड़ में बेचे थे। इस तरह से देखा जाए तो मेकर्स को इस फिल्म से फायदा तो कुछ खास नहीं हुआ, बल्कि 35 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा था।

Tags:    

Similar News