आमिर की बेटी बनी सनसनी: पूल में साथ नहा रहा लड़का कौन, आइए जाने डिटेल में

Aamir Khan Daughter Ira Khan with Boyfriend: आइरा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे वो एक लड़के के साथ काफी कोजी होती नज़र आ रहीं हैं। आइये जानते हैं कि कौन है ये लड़का ।;

Update:2022-06-03 11:18 IST

Ira Khan with Boyfriend (Image Credit-Social Media) 

Aamir Khan Daughter Ira Khan with Boyfriend: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं वो पिता आमिर से उलट आये दिन इंटरनेट पर सनसनी बनी रहतीं हैं। साथ ही अपनी कोई न कोई तस्वीर या वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर भी करतीं हैं। फिलहाल आइरा ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे वो एक लड़के के साथ काफी कोजी होती नज़र आ रहीं हैं। आइये जानते हैं कि ये कौन है जिसके साथ आइरा की पूल फोटोज इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं।

आइरा खान सोशल मीडिया के ज़रिये आये दिन अपनी कोई न कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करतीं रहतीं हैं। जहाँ आमिर खान सोशल मीडिया से दूर रहते हैं वहीँ उनकी बेटी आइरा इंटरनेट सेंसेशन हैं।

Ira Khan with Boyfriend Nupur Shikhare (Image Credit-Social Media) 

 अब इसी क्रम में आइरा खान ने एक लड़के के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमे वो पूल में हैं और काफी कोज़ी उसे देते हुए नज़र आ रहीं हैं। फिलहाल आपको बता देते हैं ये कौन है जिसके साथ आइरा ऐसे पोज़ दे रहीं हैं।


Ira Khan with Boyfriend Nupur Shikhare (Image Credit-Social Media) 

आइरा खान के साथ मौजूद इस शख्स का नाम नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) है। आइरा और नूपुर पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।


Ira Khan with Boyfriend Nupur Shikhare (Image Credit-Social Media) 

आपको बता दें नुपुर शिखरे पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं और आइरा के पिता आमिर खान को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं। इसके साथ ही वो कई बॉलीवुड हस्तियों को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं जिनमे सुष्मिता सेन भी शामिल हैं।


Ira Khan with Boyfriend Nupur Shikhare (Image Credit-Social Media) 

फिलहाल आइरा और नूपुर ने सोशल मीडिया के ज़रिये सभी को ये बता दिया है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।

Ira Khan with Boyfriend Nupur Shikhare (Image Credit-Social Media) 

आइरा ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है,'असल में दो साल हो गए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि सबकुछ हमेशा से ऐसा ही था। मैं तुमसे उतना प्यार करती हूं जितना असल में करने के सक्षम हूं। शुक्रिया सब कुछ के लिए।'


Ira Khan with Boyfriend Nupur Shikhare (Image Credit-Social Media) 

 आइरा फिलहाल बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन फिर भी वो खुद को लाइमलाइट में रखना खूब अच्छे से जानतीं हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई पहलुओं को अक्सर शेयर करती रहतीं हैं। 

Tags:    

Similar News