बॉलीवुड में लिंगभेद के चलते हीरोइंस को कम फीस मिलने पर जमकर बोले आमिर खान
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने एक्टर आमिर खान ने फिल्मी दुनिया में होने वाले लिंगभेद पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनका कहना है कि जब हीरो और हीरोइन दोनों ही बराबर मेहनत करते हैं, तो उन्हें कम फीस क्यों मिलती है। उन्होंने लिंगभेद को सरसर गलत बताया।
क्या कहना है आमिर खान का
ख़बरों के अनुसार एक्टर आमिर खान ने कहा है कि इस बात पर तो कोई बहस होनी ही नहीं चाहिए। किसी की मेहनत पर मिलने वाली सैलरी पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। अब समय आ चुका है। जब इसे पूरी तरह ख़त्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुरुषवादी सोच में बदलाव होना चाहिए।
बता दें कि फिल्मी दुनिया में हीरो से कम मेहनताना मिलने को चलते एक्ट्रेस कंगना रानौत और सोनाक्षी सिन्हा भी विरोध कर चुकी हैं। वहीं एक कांफ्रेस में आमिर ने हॉलीवुड में फिल्मों करने को लेकर जवाब दिया कि उन्हें ऑफर तो मिले हैं। लेकिन उनकी स्टोरी कुछ ख़ास दमदार नहीं थी और इसी वजह से उन्होंने हॉलीवुड में फ़िल्में नहीं की।