Sitaare Zameen Par Release Date: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की नई रिलीज डेट आई सामने

Aamir Khan Movie Sitaare Zameen Par Release Date: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर जोकि क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब रिलीज डेट में कर दिया गया बदलाव

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-16 12:35 IST

Aamir Khan New Movie Sitaare Zameen Par Release Date

Sitaare Zameen Par Release Date: आमिर खान की सुपरहिट फिल्म तारे जमींन पर जिसकों दर्शकों ने काफी पसंद किया था। तो वहीं फिल्म ने समाज के सामने एक अलग कहानी प्रस्तुत की थी। अब जाकर आमिर खान (Aamir Khan) तारें जमीन की ही तरह नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम Sitaare Zameen Par है लेकर आ रहे हैं। तो वहीं Aamir Khan ने मुंबई के फिल्म सिटी में अपनी आगामी फिल्म Sitaare Zameen Par की शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी कर ली है। आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन में प्रवेश कर रही हैं, जहाँ टीम संपादन दृश्य प्रभाव और ध्वनि डिजाइन पर काम करेगी। यह आमिर खान (Aamir Khan) द्वारा फिल्म की रिलीज को 2025 की गर्मियों तक टालने के निर्णय के बाद हुआ है। अब जाकर आमिर खान (Aamri Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज डेट पर अपडेट आया है। 

आमिर खान की नई फिल्म सितारें जमीन पर कब रिलीज होगी (Aamir Khan New Movie Sitaare Zameen Par Release Date)-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Sitaare Zameen Par की अंतिम शूटिंग रविवार यानि 15 दिसंबर को हुई और अतिरिक्त फिल्मांकन का एक लंबा दिन था। सत्र दोपहर 2 बजे शुरू हुआ और देर रात तक खत्म हुआ। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, Aamir Khan यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि फिल्म रविवार को पूरी हो जाए। शूटिंग पूरी होने के साथ ही सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par Movie) अंतिम सीमा पर पहुँच गई है। अब जब शूटिंग पूरी हो गई तो अब ध्यान पोस्ट-प्रोडक्शन में फिल्म को और बेहतर बनाने पर है।

Sitaare Zameen Par Movie को Aamir Khan की तारे जमीन पर 2007 की आध्यात्मिक सीक्वल कहा जा रहा है। यह स्पैनिश स्पोर्ट्स कॉमेडी कैंपियोन्स (2018) की आधिकारिक रीमेक भी है, जिसमें आमिर खान (Aamir Khan) और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म में दिल को छू लेने वाले पलों को कॉमेडी और खेल के साथ मिलाया गया है। जिसका उद्देश्य व्यापक दर्शकों से जुड़ता है। 

यह फिल्म मूल रूप से दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब  Sitaare Zameen Par पर 2025 गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स द्वारा फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई है। 

Tags:    

Similar News