आमिर खान ने ट्वीट कर दिखाया दंगल लुक, फिजिक देख दंग रह जाएंगे

Update: 2016-06-13 15:01 GMT

नई दिल्ली: आमिर खान को यूं ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता। वो एक बार फिर अपने नए लुक के साथ हाजिर हैं। बात हो रही है उनकी आने वाली फिल्म 'दंगल' की, जिसमें उनका फाइटर अवतार दर्शकों को जरूर प्रभावित करने वाला है।

टि्वटर पर दिखाई झलक

-आमिर की यह फिल्म भारतीय पहलवान 'महावीर सिंह फोगट' की जिंदगी पर आधारित है।

-यह किरदार आमिर निभा रहे हैं।

-इस फिल्म के लिए आमिर ने अपने लुक पर भी कड़ी मेहनत की है।

-इसकी एक झलक उन्होंने खुद अपने फैंस को ट्विटर के माध्यम से दिखाई है।

इस लुक के लिए बढ़ाया वजन

-'दंगल' के लिए आमिर को अपना वजन 68 किलो से 93 किलो तक बढ़ाना पड़ा।

-इसका बुरा असर उनकी सेहत पर भी पड़ा।

-मगर सब कुछ परफेक्ट हो, इस खातिर आमिर ने अपनी सेहत से भी खिलवाड़।

-उनकी पत्नी ने भी इस पर चिंता जताई थी।

-नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में आमिर के साथ साक्षी तंवर उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।

Tags:    

Similar News