हेमा मालिनी नहीं, इस एक्ट्रेस के धर्मेंद्र थे मुरीद, 40 बार देखी थी इनकी फिल्म

Update:2016-12-07 16:46 IST

मुंबई: 81 साल के धर्मेंद्र बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर रहे हैं। उन्हें 'ही मैन' के नाम से जाना जाता है। उनका जन्‍म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था। उनका पूरा नाम धरम सिंह देओल है। अपनी एक्टिंग से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र को हर वर्ग के लोगों ने पसंद किया। एक छोटे से गांव से आकर इंडस्‍ट्री में स्टार बनकर चमकना उस वक्त के लिए बहुत बड़ी बात थी जब साधनों का आभाव था, तब धर्मेंद ने खुद को स्थापित किया था।जानते हैं इनके बारेें इंटरेस्टिंग बातें....

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए धर्मेंद्र की लाइफ से जुड़ी बातें और फोटोज ....

बॉलीवुड के ड्रीमगर्ल को बनाया हमसफर

धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं, उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से 19 साल की उम्र में 1954 में हुई थी और दूसरी शादी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से हुई। पहली पत्‍नी प्रकाश कौर से उनके दो बेटे सन्नी देओल और बॉबी देओल हैं जबकि हेमा मालिनी से उन्‍हें दो बेटियां दो बेटियां एशा और अहाना हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए धर्मेंद्र की लाइफ से जुड़ी बातें और फोटोज ....

स्ट्रगल के बाद मिली कामयाबी

धर्मेंद्र को बचपन से फिल्‍में देखने को शौक था और वे एक्ट्रेस सुरैय्या के वे बहुत बड़े फैन थे कि उनकी फिल्‍म 'दिल्‍लगी' को 40 बार देखा था। धर्मेंद्र अपना भाग्‍य आजमाने के लिए मुबंई आ गए, लेकिन फिल्‍म में काम मिलना उतना आसान नहीं था। कई सालों तक उन्‍हें स्‍ट्रगल करना पड़ा। साल 1960 में उन्‍होंने फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे में काम किया।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए धर्मेंद्र की लाइफ से जुड़ी बातें और फोटोज ....

इस फिल्म से मिली सफलता

फिल्‍म में उनके आपोजिट एक्ट्रेस कुमकुम थी। फिल्‍म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्‍म के बाद उन्‍होंने अनपढ़ और बंदिनी के अलावा कई और फिल्‍मों में काम किया, लेकिन उनका सितारा चम‍का फिल्‍म फूल और पत्‍थर से। फिल्‍म में दर्शकों ने धर्मेंद्र और मीना कुमारी की जोड़ी को सराहा भी। इसके बाद मीना कुमारी और धर्मेंद्र ने कई फिल्‍मों में काम किया। दोनों की आखिरी फिल्‍म 'चंदन का पालना' थी। धर्मेंद्र ने अपने काम को जारी रखा और कई फिल्‍मों में काम किया। धर्मेंद्र ने बॉलीवुड फिल्‍मों में हर तरह के किरदार निभाए।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए धर्मेंद्र की लाइफ से जुड़ी बातें और फोटोज ....

इनके साथ जोड़ी रही हिट

वे अपने स्‍टंट भी खुद ही करते थे। उन्‍होंने फिल्‍म मां में चीते से खुद फाइट किया था। धर्मेंद्र ने उस जमाने की मशहूर एक्ट्रेसेस सायरा बानो, नूतन, माला सिन्हा और नंदा का साथ काम किया, लेकिन दर्शकों ने सबसे ज्‍यादा धर्मेंद और हेमा मालिनी की जोड़ी पसंद किया। धर्मेंद और हेमा मालिनी ने कई फिल्‍मों में काम किया। जिसमें 'सीता और गीता', 'शोले', 'शराफत', 'दोस्त' और 'चरस' जैसी कई फिल्‍मों में काम किया।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए धर्मेंद्र की लाइफ से जुड़ी बातें और फोटोज ....

धर्मेंद्र को साल2012 में भारत सरकार की तरफ से 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया गया। वे फिल्‍मों के अलावा राजनीति में भी सक्रिय हैं और टीवी शो में हाथ आजमा चुके हैं।

Tags:    

Similar News