एक्टर कादर खान की हालत नाजुक, बिग बी ने मांगी सलामती की दुआ

कादर खान की खराब तबीयत पर बिग बी ने उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी है। बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, 'कादर खान, एक्टर और टैलेंट से भरपूर राइटर बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनकी सेहत के लिए दुआ करें।' स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक कादर खान के बेटे सरफराज ने जानकारी दी है कि प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के चलते दिमाग से संचालित होने वाली गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई है।

Update: 2018-12-28 15:12 GMT

मुंबई: अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों को फैन बनाने वाले एक्टर कादर खान की हालत काफी नाजुक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कादर खान को बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है। बता दें कि कादर खान 81 साल की उम्र में प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर (पीएसपी )के शिकार हो गए थे। जिसके कारण उनका दिमाग काम करना बंद कर दिया था।

ये भी पढ़ें— अनुपम खेर पर आजम ने दिया विवादित बयान, कहा- नौटंकी वाले हैं पैसे दो जहां चाहो नचवा लो..

कादर खान की खराब तबीयत पर बिग बी ने उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी है। बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, 'कादर खान, एक्टर और टैलेंट से भरपूर राइटर बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनकी सेहत के लिए दुआ करें।' स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक कादर खान के बेटे सरफराज ने जानकारी दी है कि प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के चलते दिमाग से संचालित होने वाली गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई है।



ये भी पढ़ें— पीएम के दौरे को लेकर कड़ा पहरा, चार चक्र में होगा सुरक्षा घेरा

डॉक्टरों ने सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है। वहीं इसी के साथ डॉक्टरों ने उन्हें निमोनिया के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। सरफराज के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हेल्थ पर नजर रखे है लेकिन उन्हें सांस लेने की दिक्कत के बाद बाइपेप वेंटिलेटर पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें— LMRC जल्द देने जा रहा सौगात, नवनिर्मित मार्ग पर हुआ सफल परीक्षण

बता दें कि कादर खान की पिछली साल घुटनों की भी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से उनकी हेल्थ में लगातार गिरावट देखने को मिली है। कई सालों से कादर खान अपने बेटे सरफराज और बहु शाइस्ता के साथ कनाडा में रहते हैं।

Tags:    

Similar News