सदमे में बॉलीवुड, आखिर किसने किडनैप किया फेमस एक्टर को
Mushtaq Khan Kidnapped: आइए विस्तार से बताते हैं कि मुश्ताक खान के साथ क्या हुआ और अब वे कहां हैं।;
Mushtaq Khan Kidnapped: मनोरंजन जगत के अभिनेताओं संग इस बीच कुछ अजीब वारदात होने लगी है, अभी कुछ दिनों पहले ही कॉमेडियन सुनील पाल को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था, मोटी रकम देने के बाद सुनील पाल की जान बची, वहीं अब ऐसी ही घटना एक और फेमस अभिनेता संग हुई है, जिसकी वजह से बॉलीवुड जगत सदमे में है। दरअसल हम बात कर रहें हैं मशहूर अभिनेता मुश्ताक खान की, जिनके साथ भी यही घटना घटित हुई है। आइए विस्तार से बताते हैं कि मुश्ताक खान के साथ क्या हुआ और अब वे कहां हैं।
मुश्ताक खान के साथ हुई मारपीट
अभिनेता मुश्ताक खान के साथ हाल ही एक ऐसी घटना घटित हुई, जिसे सुन लोगों की रूह कांप गई है। मुश्ताक खान को मेरठ में इवेंट में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा, अभिनेता ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। मुश्ताक खान के साथ क्या-क्या हुआ इसके बारे में बताएं तो दरअसल अभिनेता को मेरठ में एक इवेंट में बुलाया गया था, इसके लिए उन्हें 50 हजार रुपए एडवांस भी दिए गए थे, लेकिन जब मुश्ताक खान मेरठ पहुंचें, तो उनका अपहरण हो गया।
मुश्ताक खान इवेंट में शामिल होने के लिए मुंबई से दिल्ली पहुंचे, वहीं जब वे दिल्ली से मेरठ जाने लगें तो मेरठ हाईवे पर गाड़ी को रोककर उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाया गया। इसके बाद ड्राइवर ने दो और लोगों को गाड़ी में बैठा लिया, जब उन्होंने आपत्ति जताई तो गाड़ी में बैठे लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें कब्जे में ले लिया। इसके बाद उन्हें किसी अज्ञात जगह ले जाया गया और उनसे 1 करोड़ रुपए की मांग की गई। जैसे-तैसे करके मुश्ताक खान ने अपने बेटों से कहकर 2 लाख का इंतजाम करवाया। उन्हें 12 घंटों तक टॉर्चर किया गया। मुश्ताक खान के साथ ये घटना 20 नवंबर को हुई।
इसके बाद भी किडनैपर्स मुश्ताक को छोड़ने के फिराक में नहीं थे, लेकिन जब किडनैपर्स सो गए तो मुश्ताक वहां से भागने में कामयाब हुए, वे भागकर एक मस्जिद में पहुंचे, जहां मस्जिद के मौलवी ने उनकी मदद की और उनके परिवार से बात चीत कराई, फिर जाकर कहीं मुश्ताक खान अपने घर पहुंचें।
आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
मुश्ताक खान अब पूरी तरह ठीक हैं, वे अपने घर पहुंच चुके हैं, वहीं मुश्ताक खान के मैनेजर शिवम यादव ने पुलिस में इसकी शिकायत की, जिसके बाद बिजनौर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।