लखनऊ: उरी हमले के बाद भारत-पाक के बीच संबंध तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। पूरे देश में पाक के खिलाफ आक्रोश का माहौल बन रहा है। हर कोई पाक के खिलाफ आग उगल रहा है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्या कहा ओमपुरी ने..
शिवसेना एमएनएस ने तो पाक कलाकारों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है। इसके बाद से पाक स्टार्स के लिए दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एमएनएस की धमकी के बाद बॉलीवुड स्टार भी पाक कलाकारों का बचाव करते नजर आ रहे है। जहां करण जौहर ने कहा कि पाक स्टार को रोकना आतंकवाद का हल नहीं है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्या कहा ओमपुरी ने..
पाक से लड़े कलाकारों से नहीं
वही ओमपुरी भी इन कलाकारों के बचाव में बोल पड़े हैं। ओमपुरी ने कहा कि पाकिस्तानी स्टार को रोकने से कुछ नहीं होने वाला, अगर शिवसेना को दिक्कत है तो जैसे पाकिस्तान ने किया, वैसे ही पाक जाकर हमला करें। ऐसा बोलने से कुछ नहीं होगा।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्या कहा ओमपुरी ने...
गांधीजी के मोरल वैल्यू को समझें
गांधीगिरी फिल्म के प्रमोशन में आए ओमपुरी ने कहा कि गांधीजी के मोरल वैल्यू को समझना होगा कि पाक से लड़े, कलाकारों से नहीं। दुनिया का हर कलाकार कला का प्रेमी होता है उसे हिंसा पसंद नहीं होती है।