बॉलीवुड का खुला राज: अभिनेत्री ने तेलगू फिल्मों को बताया इससे अच्छा, बताई सच्चाई
एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी अप-कमिंग तेलुगू फिल्म की शूटिंग नीलगिरी के जंगलों में कर रहीं हैं। अदा ने तेलुगू फिल्मों के साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया हैं।;
एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म की शूटिंग नीलगिरी के जंगलों में कर रहीं हैं। अदा ने तेलुगू फिल्मों के साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया हैं।
अपकमिंग फिल्म
हाल ही में उन्हें एक्शन फिल्म कमांडो 3 में फाइट करते देखा गया था। इस फिल्म में अदा के साथ एक्शन हीरो विद्युत जामवाल नज़र आए थे। आपको बता दें, अदा इस प्रोजेक्ट के अलावा 'कमांडो' की तैयारी भी कर रही हैं। फिल्म 'मैन टू मैन' में भी वह एक दिलचस्प किरदार में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें… चीन की आई सामत: भारतीय सेना ने दिखाई अपनी ताकत, छूट गए दुश्मन के पसीनें
शूट की जानकारी
एक मीडिया से बात चीक के दौरान अदा ने अपने करियर के बारे में काफी कुछ बताया। साथ ही अपनी अप कमिंग फिल्म के बारे में जानकारी दी। अदा ने बताया कि वह पहले बार किसी असली जंगल में ऐसे शूट कर रही हैं। जंगल के जानवरों के बीच यहाँ रह कर उन्होंने कई काले बिच्छू और कई ऐसे जीव-जंतु देखे , जो पहले नहीं देखे। यह अनुभव कमाल का है। फिल्म का नाम 'क्वेश्चन मार्क' बताया है। उन्होंने यह भी जानकारी ही हैं कि तेलुगु में इस तरह की फिल्म अब तक नहीं आई है।
ये भी पढ़ें…कांपा बॉलीवुड: एक और महान शख़्सियत की मौत, हिल गए सभी कलाकार
प्राकृतिक खूबसूरती
अदा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि जहां वह शूटिंग कर रही हैं वहा से साढ़े चार घंटे की दूरी पर उनका होटल स्थित हैं। इसलिए जंगल में ही जो कॉटेज बनाया गया है, वह उसमें ही रह रही हैं। यहां बहुत सुख-सुविधाएं नहीं हैं। रात में ठंड बढ़ जाती है, पर एक्ट्रेस को इन सब चीजों को लेकर कोई शिकायत नहीं है। अदा से जब प्रकृति से जुड़ी नजदीकीयो के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि प्रकृति आपको दयालुता का पाठ पढ़ाती है। उसके मध्य रहने पर मन खिला-खिला रहता है। सच कहूं तो फिल्म की स्क्रिप्ट ही हीरो है। फिल्म में मेरी उपस्थिति अहम है। इसमें ज्यादा कलाकार भी नहीं हैं।
ये भी पढ़ें…चीनी सेना ने भारतीयों को किया अगवा! दहशत में लोग, MLA ने PMO को दी जानकारी
इस फिल्म से की शुरुआत
आपको बता दें कि अदा का फ़िल्मी करियर फिल्म '1920' से शुरू हुआ था। उन्होंने बताया की भूतों ने उन्हें ये फिल्म करने से मन किया था. कई ने तो अपनी डेब्यू फिल्म एक रोमांटिक फिल्म के करने की सलाह भी दी थी। मैंने ना कभी मॉडलिंग की थी और न कोई विज्ञापन । मैंने सोचा कि अभिनय करने का मौका मिल रहा है तो करना चाहिए।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।