जैकलिन का ब्रांड एंबेसडर अवतार, करेंगी ट्रेसमी इंडिया का प्रचार

Update: 2016-08-20 09:44 GMT

मुंबई: श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलिन के काम की फिल्म ढिशूम में बहुत तारीफ मिली। ढिशूम की सफलता के बाद जैकलिन की डिमांड ग्लैमर जगत में बढ़ गई है। अभी झलक दिखला जा रियलिटी शो में नजर आ रही है तो बहुत से ऐड ब्रॉन्ड से भी जुड़ी है। अभी हाल ही एक और खुशी जैकलिन फर्नांडीज के खाते में आई है। उनको हेयर केयर ब्रांड ट्रेसमी के लिए चुना गया है। ब्रांड एंबेसडर के रूप में जैकलिन ट्रेसमी इंडिया के अभियान में शामिल होंगी, जो अगले महीने से शुरू होगा। जैकलिन ने कहा, ट्रेसमी इंडिया के साथ जुड़ना रोमांचक सफर होगा।

अगली फिल्म के लिए तैयार है जैकलिन

इससे जुड़ने के बाद उत्साहित जैकलिन अपनी अगली फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' के लिए तैयार हैं। इसका निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है और इसमें टाइगर श्रॉफ उनके साथ है । ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News