फितूर ले आया आदित्य-कैट को और करीब,डिनर डेट पर निकली ये हॉट जोड़ी:

सोमवार को मुंबई के बांद्रा में दोनों डिनर डेट करते हुए स्पॉट किये गए,जहां कटरीना आदित्य की बगल वाली सीट पर मुस्कुराती हुई नज़र आ रही है।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच फ्रेंडशिप से कुछ ज़्यादा है, लेकिन फ़िलहाल दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई खुलासा नहीं किया।;

Update:2016-10-04 16:56 IST

कमली गर्ल कटरीना इन दिनों फितूर के को-एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ हैप्पी टाइम स्पेंड करते हुए नज़र आ रही है। दोनों की मुलाकात पहली बार फितूर के सेट पर हुई थी। वैलेंटाइन्स वीक में हुई इस पहली मुलाक़ात और फिल्म की शूटिंग ने दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ा दी।हालाँकि दोनों की मूवी 'फितूर' बॉक्स ऑफिस पर धूम नहीं मचा पाई ,लेकिन फिल्म के बाद इन दोनों की जोड़ी टॉक ऑफ़ द टाउन बन गई।

आगे की स्लाइड्स में पढ़े डिनर डेट पर कहां निकले आदित्य-कैट...

सोमवार को मुंबई के बांद्रा में दोनों डिनर डेट करते हुए स्पॉट किये गए,जहां कटरीना आदित्य की बगल वाली सीट पर मुस्कुराती हुई नज़र आई ।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच फ्रेंडशिप से कुछ ज़्यादा है, लेकिन फ़िलहाल दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई खुलासा नहीं किया।

आगे की स्लाइड्स में देखें आदित्य-कैट की कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News