Adnaan Shaikh Wife Video: अदनान शेख की बेगम आयशा शेख का दिखा चेहरा, देखें वायरल वीडियो
Adnaan Shaikh Wife Video Viral: बिग बॉस कंटेस्टेंट अदनान शेख की वाइफ आयशा शेख का वीडियो हुआ वायरल, जिसमें उनका चेहरा दिखा;
Adnaan Shaikh Wife Ayesha Shaikh Video: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर अदनान शेख ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग निकाह कर लिया है। लेकिन अदनान शेख की बेगम आयशा शेख का निकाह से लेकर किसी भी फंक्शन में उनका किसी ने उनका चेहरा नहीं देखा है। आयशा ने हर समय अपना फेस कवर किया हुआ था। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा लगातार यही सवाल उठ रहे थे आखिर आयशा शेख कैसी लगती है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर अदनान शेख की बेगम आयशा शेख का एक वीडियो (Adnaan Shaikh Wife Ayesha Shaikh Viral Video) काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनका चेहरा दिखाई दे रहा है।
अदनान शेख की बेगम आयशा शेख का चेहरा दिखा वीडियो वायरल (Adnaan Shaikh Wife Face Reveal Video Viral)-
अदनान शेख की ने आयशा शेख संग निकाह कर लिया है। जिसके बाद से हर कोई आयशा शेख का चेहरा देखना चाहता है। बता दे कि अदनान शेख ने भले ही अपनी बेगम का चेहरा मीडिया के सामने ना दिखाया हो लेकिन वहाँ मौजूद हर किसी ने अदनान शेख की बेगम का चेहरा देखा है। उसी में से शिवानी कुमारी ने एक व्लॉग बनाया है, जिसमें अदनान शेख की बेगम का चेहरा दिखाई दे रहा हैं। तो वहीं उसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें आयशा शेख अपने रिसेप्शन पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं। और मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप कर रही है। मेकअप के बाद आयशा शेख मेकअप और कास्ट्यूम को लेकर अपना रिव्यू दे रही हैं। तो वहीं मेकअप स्टूडियो द्वारा आयशा शेख का वीडियो बनाया गया है। जिसे उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उस वीडियो में अदनान शेख की बेगम आयशा शेख का चेहरा (Adnaan Shaikh Wife Ayesha Shaikh Pic) पहले छुपाना भूल गए है। जिससे शुरूआत में आयशा शेख का फेस दिखाई दे रहा है। बाद में उन्होंने इसे छुपा लिया है।
अदनान शेख की बेगम आयशा शेख का ये वीडियो वायरल (Adnaan Shaikh Wife Ayesha Shaikh Video) होने के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया है कि हमने चेहरा देख लिया है। वायरल हो रहे वीडियो में अदनान शेख की बेगम आयशा शेख का पूरा चेहरा क्लियर तो नहीं दिख रहा है। लेकिन फिर भी साइड का फेस दिखाई दे रहा है।
अदनान शेख की बेगम आयशा शेख हिंदू हैं (Adnaan Shaikh Wife Ayesha Shaikh Religion)-
तो वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में महिला खुद को अदनान शेख की बहन (Adnaan Shaikh Sister) बता रही है। उसका कहना है कि अदनान से निकाह से पहले आयशा एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थी। उनका नाम रिद्धी (Ayesha Shaikh) था। अदनान से निकाह करने के लिए उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो अदनान या आयशा ही बता सकते हैं। अदनान शेख (Adnaan Shaikh) पहले ही बता चुके हैं कि वो और आयशा दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। और इन्होंने सबसे अपना रिश्ता छुपा कर रखा है।