Aishwarya Abhishek Divorce: ऐश्वर्या अभिषेक लेंगे ग्रे तलाक, जानिए क्या होता है ये
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce News: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें एक बार फिर से हो रही हैं वायरल क्या दोनों लेंगे ग्रे तलाक लेंगे, जाने सच;
Aishwarya Abhishek Divorce News: इस समय सोशल मीडिया पर हर तरफ एक ही चीज की चर्चा हो रही हैं। बच्चन परिवार के बेटे और बहु के तलाक की, बता दे कि इस समय Aishwarya Rai Bachchan अक्सर अपनी बेटी Aaradhya Bachchan के साथ नजर आती हैं। उनके साथ Abhishek Bachchan नहीं होते हैं। तो वहीं कुछ समय पहले Abhishek Bachchan ने जिस शादी की अंगूठी को दिखाते हुए बताया था कि वो अभी शादीशुदा हैं। कुछ समय बाद Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai Bachchan दोनों का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उनके हाथों में शादी की अंगूठी नहीं नजर आ रही थी। तो वहीं इस समय सोशल मीडिया पर अब ये चर्चा हो रही हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ग्रे तलाक (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce) ले सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या होता हैं ग्रे तलाक
ग्रे तलाक क्या होता है ( What is Grey Divorce In Hindi)-
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ग्रे तलाक (Aishwarya Abhishek Divorce) लेंगे। उससे पहले जान लेते हैं कि आखिरकार ये ग्रे तलाक (Grey Divorce Kya Hota Hai) क्या होता है। ग्रे तलाक का मलतब होता है कि जब कोई दो कपल काफी लंबे समय तक शादी के बंधन में रहने के बाद यानि 50 वर्ष की उम्र के बाद या यू कहें तो बाल सफेद होने के बाद एक-दूसरे से अलग होने के बारे में विचार बनाते हैं। ऐसे तलाक को ग्रे तलाक कहते हैं।
क्या अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय लेंगे ग्रे तलाक (Will Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Take Grey Divorce)-
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के लिए इसलिए कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से ग्रे तलाक (Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan Divorce) लेंगे। क्योंकि दोनों ने 2007 में शादी की थी। जिसके अनुसार उनकी शादी को 17 साल (Aishwarya Abhishek Marriage Year) हो चुके हैं। तो वहीं इस समय ऐश्वर्या राय बच्चन की उम्र 50 वर्ष (Aishwarya Rai Age) है। और अभिषेक बच्चन की उम्र 48 वर्ष (Abhishek Bachchan Age) हैं। यदि इस उम्र में दोनों एक-दूसरे से तलाक लेते हैं तो ये ग्रे तलाक कहलाऐंगा। लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक-दूसरे से तलाक (Aishwarya Rai Abhsihek Bachchan Divorce News) लेंगे, अभी सिर्फ ये एक अफवाह है क्योंकि इन दोनों ने या इनके परिवार की तरफ से तलाक की खबरों पर कुसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है।