Kannappa Teaser: कन्नपा मूवी का टीजर इस खास अवसर पर किया जाएगा रिलीज
Kannappa Teaser Release Date: अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नप्पा का दूसरा टीजर इस खास अवसर पर किया जाएगा रिलीज;
Kannappa Teaser: विष्णु मांचू के ड्रीम प्रोजेक्ट कन्नप्पा का हालिया गाना शिव शिव शंकरा सोशल मीडिया पर चार्ट बस्टर बन गया है। इस शिवरात्रि पर यह गीत हर जगह गाया जा रहा है। यह गाना पहले ही सोशल मीडिया पर कई रिकॉर्ड बना चुका है। इस गाने पर लगातार सोशल मीडिया पर रील्स बनाया जा रहा है। तो वहीं अब कन्नप्पा मूवी (Kannappa Movie) के टीजर पर अपडेट आया है।
कन्नपा मूवी टीजर रिलीज डेट ( Kannappa Teaser Release Date)-
कन्नपा मूवी का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जिसको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। तो वहीं अब रिपोर्ट्स कि माने तो कन्नप्पा मूवी (Kannappa Movie) का दूसरा टीजर महाशिवरात्रि के पर्व पर 27 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा। अभी ऑफिशियली अनॉउंसमेंट नहीं की गई है। टीजर लॉच का इवेंट अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और फिल्म की अन्य कास्ट के साथ मुंबई में किया जाएगा।
कन्नप्पा मूवी (Kannappa Movie) में भगवान शिव के अनन्य भक्त कन्नपा जी की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे। तो वहीं प्रभास रूद्र की भूमिका में, विष्णु मांचू कन्नप्पा की भूमिका निभाएंगे, काजल अग्रवाल माता पार्वती की भूमिका में हैं। इनके अलावा मोहन बाबू और अन्य फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया था। यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को रिलीज की जाएगी। पहले फिल्म 2024 में रिलीज की जानी थी। लेकिन बाद में किसी कारणवश फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म में एक जटिल कहानी, आश्चर्यजनक दृश्यों और असाधारण कलाकारों की टोली के साथ शानदार तरीके से दिखाया गया है।
कन्नप्पा मूवी (Kannappa Movie) में प्रभास के कैमियो को लेकर विष्णु मांचू ने बताया कि फिल्म में अपनी भूमिका के लिए प्रभास ने किसी प्रकार का फीस नहीं लिया था। फिल्म के लेखक थोटा प्रसाद ने हालहि में एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि कैसे प्रभास (Prabhas) ने उनके कठिन समय में उनकी मद्द की है।