Govinda और उनकी पत्नी Sunita Ahuja के तलाक की खबरों पर उनके बेटे ने किया शॉकिंग खुलासा
Govinda Divorce News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता अहूजा के साथ शादी के 37 साल बाद तलाक ले रहे हैं, अब इन खबरों पर गोविंदा के बेटे ने दिया जवाब;
Govinda Divorce News With Wife Sunita Ahuja (Image Credit- Social Media)
Govinda Divorce News: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा जोकि इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। बता दे कि सोशल मीडिया पर कल से ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि गोविंदा (Govinda) अपनी पत्नी सुनीता अहूजा को शादी के 37 साल बाद तलाक दे सकते हैं। अब जाकर गोविंदा की तलाक की खबरों पर उनके बेटे ने रिएक्शन दिया है।
गोविंदा की तलाक की खबरों पर कृष्णा अभिषेक ने दिया रिएक्शन (Govinda Divorce News Krushna Abhishek React)-
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी मार्च 1987 (Govinda Marriage Date) में हुई थी। हालांकि इस जोड़े ने अपनी शादी की घोषणा 1988 में अपनी बेटी टीना के जन्म के बाद किया था। इसके बाद 1997 में उनके बेटे यशवर्धन का जन्म हुआ था। शादी के 37 साल के बाद दोनों अलग हो रहे हैं। ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जबकि इन खबरों पर गोविंदा या उनकी पत्नी की तरफ से किसी प्रकार का ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।
बता दे कि हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) ने अपने रहने के तरीके के बारे में कुछ खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वे ज्यादातर अलग-अलग घरों में रहते हैं क्योंकि गोविंदा (Govinda) अक्सर अपने बंगले पर रहते हैं क्योंकि वे मीटिंग और समारोहों के बाद देर रात रूकते हैं। हमारे पास दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे रहते हैं। हम फ्लैट में रहते हैं जबकि वह अपनी मीटिंग के बाद देर से आते हैं। उन्हें बात करना बहुत पसंद है इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करते हैं और उनके साथ बैठकर बात करते हैं। जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी एक साथ रहते हैं लेकिन हम शायद ही कभी बात करते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि अगर आप बहुत ज्यादा बात करके अपनी ऊर्जा बर्बाद करते हैं।
सुनीता अहूजा ने गोविंदा (Govinda) के रोमांटिक होने पर हंसते हुए कहा कि- मैंने उनसे कहा कि अगले जन्म में वह मेरे पति नहीं बनने चाहिए। वह छुट्टियों पर नहीं जाते, मैं ऐसी इंसान हूँ जो अपने पति के साथ बाहर जाकर सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती हूँ। वह काम में बहुत समय बिताते हैं। मुझे एक भी ऐसा वाकया नहीं याद आता है जब हम दोनों फिल्म देखने गए हो।
तो वहीं गोविंदा और सुनीता अहूजा के तलाक की खबरों पर अब जाकर उनके बहन के बेटे और एक्टर कृष्णा अभिषेक ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा हो ही नहीं सकता है कि गोविंदा और उनकी मामी सुनीता अहूजा 37 साल बाद तलाक ले।
गोविंदा(Govinda) की पत्नी से जब वैलेंटाइन पर पैप्स ने पूछा था कि गोविंदा सर कहा है, तब उन्होंने कहा कि वो अपने वैलेंटाइन के साथ हैं गलत मत समझना वो अपने काम से बहुत प्यार करते हैं, तो काम उनका वेलेंटाइन है।