Aaradhya Bachchan: अपनी मां के साथ बड़ी पार्टियों का हिस्सा बनती हैं आराध्या बच्चन, क्या एक्टिंग में बनाएंगी करियर ?
Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Daughter Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे अधिकतर ही लाइमलाइट में रहते हैं। जहां कुछ सेलेब्स बचपन से ही अपने बच्चों को इस चमक धमक वाली दुनिया से दूर रखते हैं, वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनके बच्चे हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं।;
Aishwarya Rai Daughter Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे अधिकतर ही लाइमलाइट में रहते हैं। जहां कुछ सेलेब्स बचपन से ही अपने बच्चों को इस चमक धमक वाली दुनिया से दूर रखते हैं, वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनके बच्चे हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं। उनमें से ही एक नाम ऐश्वर्या राय का है, जो हमेशा ही अपनी बेटी के साथ नजर आती हैं।
अंबानी के NMACC इवेंट में अपनी बेटी आराध्या के साथ स्पॉट हुईं थीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय बच्चन जहां भी जाती हैं या जिस इवेंट का हिस्सा बनती हैं तो अपनी बेटी आराध्या को साथ लेकर जाती हैं। कुछ दिनों पहले अंबानी परिवार द्वारा आयोजित हुए इवेंट NMACC में ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के साथ शिरकत की थी, जिसके बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।
ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी आराध्या
आराध्या बच्चन बचपन से ही लाइमलाइट में रहीं हैं और वहीं अब तो हजारों लोग ऐश्वर्या और अभिषेक की लाडली के दीवाने हो गए हैं। उसकी क्यूट सी मुस्कुराहट लोगों का दिल जीत लेती है। आराध्या अंबानी परिवार द्वारा आयोजित किए गए इवेंट में ट्रेडिशनल लुक में पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने लोगों का अटेंशन अपनी ओर खींच लिया था। इस इवेंट में आराध्या अपनी मां की तरह ऑफ व्हाइट शरारा सूट पहने नजर आईं, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थी।
इससे पहले भी कई इवेंट का हिस्सा बन चुकीं हैं आराध्या
बताते चलें कि आराध्या का NMACC इवेंट में शिरकत करना कोई पहला इवेंट नहीं था, बल्कि इससे पहले भी वह कई इवेंट में शामिल हो चुकी है। आराध्या कभी अपने पूरे परिवार के साथ इवेंट में दिखाई देती हैं तो कभी सिर्फ अपनी मां के साथ स्पॉट की जाती हैं। हालांकि वह खूब लाइमलाइट बटोरती हैं।
हेयर स्टाइल की वजह से ट्रोल होती हैं आराध्या
आराध्या अभी से ही जहां लाइमलाइट में बनीं रहती हैं वहीं उनसे अक्सर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि लोग आराध्या को नहीं बल्कि मां ऐश्वर्या को जरूर ट्रोल कर देते हैं। दरअसल आराध्या का हेयर स्टाइल बचपन से ही आज तक एक ही तरह का है, जिसकी वजह से लोग खूब मजाक उड़ाते हैं। वहीं आराध्या की वजह से ऐश्वर्या इस वजह से भी ट्रोल होती हैं क्योंकि वह हमेशा अपनी लाडली का हाथ पकड़े नजर आती हैं। ऐश्वर्या का पोसेसिव नेचर देख लोग उन्हें ट्रोल कर देते हैं।
क्या परिवार के नक्शे कदम पर चलेंगी आराध्या
आराध्या बच्चन अभी से ही काफी लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर भी उनके कई छोटे मोटे फैन पेज भी हैं। ऐसे में लोगों के मन में यही सवाल उठता है कि क्या आराध्या भी अपने अपने परिवार के नक्शे कदम पर चलकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी। हालांकि बेटी के करियर को लेकर फिलहाल न तो अभिषेक बच्चन न ऐश्वर्या राय और न ही दादा अमिताभ बच्चन ने कभी कुछ कहा है। फिलहाल अभी तो लोगों को लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि आराध्या अभी बहुत छोटी हैं।