हेल्थ अपडेट: ऐश्वर्या और बेटी आराध्या की हालत में सुधार, अब ऐसी है सेहत
अमिताभ बच्चन और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित हो गई थी दोनों घर पर ही आइसोलेट थी,लेकिन शुक्रवार हालत बिगड़ने की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या के साथ मुम्बई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हो गयीं हैं।
मुम्बई: अमिताभ बच्चन और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित हो गई थी दोनों घर पर ही आइसोलेट थी,लेकिन शुक्रवार हालत बिगड़ने की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या के साथ मुम्बई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हो गयीं हैं।
यह पढ़ें....मोदी ने दुनिया को बताई भारत की अहमियत, कोरोना से जंग में सबका मददगार
तेज बुखार व सांस लेने में तकलीफ
शुक्रवार रात को तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ और गले में हल्के दर्द के चलते उनके निजी डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी, वहीं आराध्या को भी हल्का बुखार था लेकिन अब दोनों का बुखार कम और हालत स्थिर बताई जा रही है।
खबरों के अनुसार फिलहाल दोनों की हालत में सुधार है। ऐश्वर्या का बुखार कम हुआ है और साथ ही उनके गले का इंफेक्शन भी अब काफी हद तक ठीक है। वहीं आराध्या को अब बुखार नहीं है जहां अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को एक ही वॉर्ड में आइसोलेशन में रखा गया है, तो अस्पताल के इमारत के उसी विंग में, मगर एक अलग वॉर्ड में ऐश्वर्या और आराध्या को भी आइसोलेशन में रखा गया है।
तीन डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज
पिछले शनिवार को अमिताभ और अभिषेक को नानावटी भर्ती कराया गया था। बिना लक्षणों के कोरोना का शिकार हुईं ऐश्वर्या और आराध्या को फैमिली डॉक्टर की सलाह पर 'जलसा' बंगले में होम क्वारंटीन थी। जिन तीन डॉक्टरों की जो टीम अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का इलाज कर रही है, डॉक्टरों की वही टीम ऐश्वर्या और 8 साल की आराध्या का इलाज कर रही है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की हालत पहले से काफी बेहतर है ।
यह पढ़ें....अब एक और बड़ा खुलासा: विकास दुबे का कनेक्शन बिहार से, गुर्गों ने उगली सच्चाई
चारों बंगले सील
बच्चन परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीएमसी ने उनके चारों बंगले (जनक, वत्स, प्रतीक्षा और जलसा) को सील कर दिया और पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन। अब अमिताभ बच्चन की तबीयत स्थिर बताई गई है। अभिषेक भी फिलहाल ठीक हैं।
14 दिनों के लिए क्वारंटीन
बताया जा रहा है कि बच्चन परिवार के संपर्क में कुल 54 लोग थे, जिनमें से 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। जलसा में 26 लोग हाई रिस्क पर थे जिनका स्वैब टेस्ट हुआ। लेकिन सभी 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इन सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है।