Aishwarya Rai Video: IIFA में ऐश्वर्या राय की वजह से फूट-फूट कर रोने लगी एंकर, देखें वीडियो
Aishwarya Rai Video: ऐश्वर्या राय अवॉर्ड फंक्शन के पहले दिन सज धज कर अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं, जहां उनका अंदाज देखते बन रहा था|;
Aishwarya Rai Bachchan Video Viral From IIFA Awards: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों छाईं हुईं हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने पेरिस में अपना जलवा दिखाया और अब वे अबू धाबी में अपना जानलेवा अंदाज दिखा रहीं हैं। जी हां! ऐश्वर्या राय अबू धाबी आईफा अवॉर्ड 2024 अटेंड करने पहुंच चुकीं हैं, जो 27 सितंबर से शुरू हो चुका है और 29 सितंबर तक चलेगा। ऐश्वर्या राय हमेशा की तरह अपनी बेटी आराध्या के साथ ही आईफा में पहुंचीं हुईं हैं, लेकिन इस अवॉर्ड फंक्शन के पहले ही दिन ऐश्वर्या राय ने ऐसा कुछ कर दिया कि वहां मौजूद एक एंकर फूट-फूट कर रोने लग गई।
ऐश्वर्या राय को देख रोने लगी एंकर (Aishwarya Rai Bachchan Video From IIFA 2024)
ऐश्वर्या राय अवॉर्ड फंक्शन के पहले दिन सज धज कर अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं, जहां उनका अंदाज देखते बन रहा था। ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही कमाल की लग रहीं थीं। वहीं इसी बीच अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या राय की वजह से एक एंकर बुरी तरह रोते नजर आ रही है। जी हां! हालांकि ऐश्वर्या राय ने उस एंकर को कुछ कहा नहीं, लेकिन वो लेडी एंकर ऐश्वर्या राय को देख ही रोने लग गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय एक एंकर के साथ खड़ी हैं और उस एंकर की आंखों से आंसू गिरते ही जा रहें हैं, फिर ऐश्वर्या उससे पूछती हैं कि क्या तुम ठीक हो, इसके जवाब एंकर रोते हुए कहती है आपसे मिलकर मेरा सपना पूरा हो गया, ये सुन ऐश्वर्या उसे गले से लगा लेती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी एंकर के खुशी के आंसू रुकते नहीं है।
ऐश्वर्या की हो रही जमकर तारीफ (Aishwarya Rai Bachchan Latest Video)
ऐश्वर्या राय बच्चन की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, दुनिया के कोने-कोने से लोग उन्हें प्यार देते हैं, वहीं ऐश्वर्या राय का ये वीडियो जैसे ही सामने आया, वायरल हो गया, यूजर्स कमेंट पे कमेंट किए जा रहें हैं और एक्ट्रेस की तारीफ कर रहें हैं, जिस तरह से ऐश्वर्या राय अपनी फैन से बातें करते दिखाई दे रहीं हैं, उसी पर फैंस का दिल आ गया है। एक यूजर ने लिखा, "पहली बार मैंने ऐश्वर्या का ऐसा रूप देखा है, मुझे बहुत अच्छा लगा।" दूसरे ने लिखा, "ऐश्वर्या से मिलने के सब उनके फैंस का यही हाल होता है।" एक अन्य ने लिखा, "ऐश्वर्या बहुत ही स्वीट और दयालु है।" इसी तरह बहुत से फैंस दिल वाला इमोजी भी भेज रहें हैं।