अजय और अमिताभ की फिल्म Runway 34 motion का पोस्टर हुआ रिलीज़, ट्वीट कर दी जानकारी
अजय देवगन और अमिताभ बच्चन अब साथ दिखेंगे Runway 34 motion फिल्म में।फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज़ होगी।;
Runway 34 Motion Poster रिलीज़ : अजय देवगन और अमिताभ बच्चन अब साथ दिखेंगे Runway 34 motion फिल्म में।फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज़ होगी। अजय और अमिताभ के फैंस इस खबर से काफी खुश होंगे। इसी के बीच फैंस फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि पोस्टर काफी हटकर लग रहा है ,ऐसे में लोगों की जिज्ञासा भी काफी बढ़ रही है। और फैंस कमेंट सेक्शन में पूछ रहें हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब आएगा। फिलहाल फैंस 'रनवे 34' के पोस्टर को काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म के बारे में और जानकारी पाने के भी काफी उत्सुक हैं।
T 4216 - Brace for impact ..#Runway34OnApril29@ajaydevgn @Rakulpreet @bomanirani @CarryMinati @aakanksha_s3 @angira_dhar @ADFFilms @KumarMangat #VikrantSharma @Meena_Iyer @PanoramaMovies pic.twitter.com/R5uVu0Jjaf
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2022
आइये जाने फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में
जहाँ इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में अजय और अमिताभ बच्चन हैं वहीँ बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह और अंगीरा धर भी अहम किरदार में नज़र आएंगे। साथ ही अजय एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी सँभालते दिखेंगे। बहरहाल अजय देवगन और बोमन ईरानी ने बताया कि वो इस फिल्म की शूटिंग फिनिश कर चुके हैं। खास अंदाज में जानकारी देते हुए अजय ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो पूरे क्रू के साथ नजर आ रहे थे। साथ ही अजय देवगन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'हमने फ्लाइट के फूड को काफी सीरियसली ले लिया। रनवे 34- की शूटिंग खत्म। अब मिलेंगे मूवी पर।' इस वीडियो में अजय और बोमन कहते नजर आते हैं कि 'रनवे 34. इट्स ए रैप।' जिसके बाद पूरी टीम मिलकर रैप करती है। उसके बाद सभी लोग उठकर चले जाते हैं।
फिल्म का कांसेप्ट और कहानी क्या है ये अभी कुछ पता नहीं चला है लेकिन इस फिल्म को लेकर अजय देवगन काफी एक्साइटेड हैं दरअसल पहली बार है कि जब अमिताभ बच्चन उनकी डायरेक्ट की हुई फिल्म में काम करेंगे। ऐसे में दर्शकों का रिस्पांस पॉजिटिव रहे इसको लेकर भी अजय नर्वस भी है और साथ ही साथ काफी एक्ससिटेड भी हैं।
अजय ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर बात की और कहा की उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। इसके बाद अजय देवगन ने कहा- 'मैंने उनसे ज्यादा डेडिकेटिड एक्टर नहीं देखा है। हम उनके सामने कुछ नहीं हैं। एक बार जब वो सेट पर आ जाते हैं तो वो रिहर्सल करते रहते हैं और सीन के बारे में सोचते रहते हैं।'
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और अजय देवगन एक साथ मेजर साहेब,आग,सत्याग्रह और ख़ाकी जैसी कई फिल्मों में नज़र आये हैं।अमिताभ को डायरेक्ट करना अजय के लिए एक अलग अनुभव है। गौरतलब है कि फिल्म Runway 34 Motion का नाम पहले मेडे(May Day) था लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर रनवे 34 मोशन कर दिया गया ।