नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्टर अजय देवगन का कहना है कि काजोल के साथ काम करने के लिए अच्छी कहानी की जरूरत होगी। बता दें कि, अजय और काजोल ने इससे पहले 'इश्क', 'राजू चाचा', 'प्यार तो होना ही था' और 'यू मी और हम' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।
यह जोड़ी दोबारा कब एक साथ पर्दे पर नजर आएगी, इस पर अजय ने बताया, "यह निर्भर करता है अच्छी कहानी पर, जब भी हमें अच्छी कहानी मिलेगी, हम साथ दिखेंगे। हम दोनों को एक फिल्म में कास्ट करना आसान नहीं है।
अजय ने काजोल के साथ 1999 में शादी की थी, इन दोनों के दो बच्चे नायसा (15) और बेटा युग (8) हैं।
अजय ने काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन के बारे में कहा, "मैं अपने काम और परिवार को बहुत अच्छी तरह से संतुलित रखता हूं। मैं अपने बच्चों के साथ बहुत समय बिताता हूं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप काम में फंस जाते हैं लेकिन ज्यादातर समय मैं देखता हूं कि मैं बच्चों को समय दे सकूं। मैं अपनी बेटी नायसा के साथ समय बिताने के लिए सिंगापुर जा रहा हूं और यहां भी मैं आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करता हूं और रविवार को छुट्टी लेता हूं।"