Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: महाशिवरात्रि पर होगा खूब ड्रामा, तेजू की जिंदगी में होगा बड़ा धमाका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शो का नया ट्रैक तेजू, ऋतराज और नील के इर्द गिर्द घूम रहा है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-05 10:00 IST

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शो इन दिनों सुर्खियों में हैं, जब से शो में लीप की खबरें आईं थीं, तभी से दर्शकों के बीच यह शो छाया हुआ है, लीप के बाद की कहानी शुरू हो चुकी है, और दर्शक एक नई कहानी के साथ खुद को बांधने में जुट गए हैं, कुछ दर्शकों को ये नया ट्रैक पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ दर्शकों को नया ट्रैक पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन आने वाले समय में मेकर्स जिस तरह का ट्विस्ट लाने वाले हैं, उसके चलते यकीनन TRP फिर टॉप पर पहुंच जाएगी, चलिए बताते हैं कि गुम है किसी के प्यार में शो में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।

गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग ट्विस्ट (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist)

गुम है किसी के प्यार में शो का नया ट्रैक तेजू, ऋतराज और नील के इर्द गिर्द घूम रहा है, नील को पहली ही नजर में तेजू से प्यार हो गया है, वह जब भी आंखे बंद करता है, उसे तेजू ही नजर आती है, वहीं तेजू को ऋतराज से प्यार हो गया है, तेजू ऋतराज की बहुत बड़ी फैन है, वह उसके ही ख्यालों में डूबी रहती है, वहीं ऋतराज भी तेजू संग फ्लर्ट करते नजर आता है, तीनों अक्सर एक-दूसरे के आमने सामने आते रहते हैं, वहीं अब इन तीनों की प्रेम कहानी में शिवरात्रि पर बड़ा तूफान आने वाला है।


तेजू जो ऋतराज को पसंद करती है, लेकिन अपने दिल की बात उसे बताती नहीं है, उसकी शादी नील के साथ तय कर दी जाएगी। तेजू के पिता ये रिश्ता तय कर देते हैं, हालांकि नील तो पहले ही तेजू के प्यार में पागल हो चुका है, लेकिन धमाका तब होगा जब ये बात तेजू को पता चलती है, क्योंकि उसे ऋतराज से प्यार हो गया है, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या तेजू अपने प्यार के लिए अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर ऋतराज से अपने दिल की बात कहती है या फिर नील संग शादी कर लेंगी, जिससे वह बहुत अधिक चिढ़ती है। वहीं जब ऋतराज के सामने यह सच्चाई आएगी कि नील के साथ तेजू की शादी हो रही है तो उसका क्या रिएक्शन होगा, ये सब ड्रामा देखना बेहद मजेदार होने वाला है।

Tags:    

Similar News