Ranger Movie Update: अजय देवगन की रेंजर मूवी की पता चल गई कहानी, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
Ajay Devgn Film Ranger: अजय देवगन की रेंजर मूवी बहुत ही धमाकेदार होने वाली है, वहीं अब रेंजर मूवी की कहानी भी पता चल गई;
Ajay Devgn Film Ranger
Ajay Devgn Film Ranger: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की पाइपलाइन में इस समय कई फिल्में हैं, आखिरी बार वे फिल्म आजाद में नजर आए थे, लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म के बाद अब अजय देवगन अपनी आने वाली कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, जिसमें से एक रेंजर मूवी भी है। सुनने में आया है कि रेंजर मूवी बहुत ही धमाकेदार होने वाली है, वहीं अब रेंजर मूवी की कहानी भी पता चल गई, चलिए बताते हैं कि रेंजर मूवी की कहानी क्या होगी।
अजय देवगन की रेंजर मूवी की कहानी (Ranger Movie Story)
अजय देवगन की रेंजर मूवी एक जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली है, जिसे लेकर उनके फैंस बहुत अधिक उत्साहित हैं। फिल्म की शूटिंग और पहले शुरू हो जानी थी, लेकिन किसी कारणवश मेकर्स ने शूटिंग आगे बढ़ा दी थी, लेकिन अब शूटिंग के साथ ही कहानी पर भी अपडेट मिल चुका है। जी हां! रेंजर मूवी की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी असीम अरोड़ा और ऋचा गणेश की किताब पर आधारित है, जिसका नाम रेंजर है, जो साल 2018 में आई थी। किताब की कहानी रेंजर सिंह जो कि एक फॉरेस्ट ऑफिसर हैं, उन पर आधारित है।
बता दें कि अजय देवगन इस फिल्म में एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभाते दिखाई देंगे, वहीं दिलचस्प बात तो यह है कि अजय देवगन के साथ इस फिल्म में संजय दत्त भी लीड रोल में हैं। हालांकि संजय दत्त इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे। इस फ़िल्म में दर्शकों को कई इंटेंस एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा।
कब शुरू होगी रेंजर की शूटिंग (Ranger Movie Ki Release Date)
अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म रेंजर की शूटिंग मार्च के आखिरी सफ्ताह में शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग ऊटी के जंगलों में की जाएगी, वहीं संजय दत्त बाद में शूट के लिए फिल्म की टीम को ज्वाइन करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन मिशन मंगल फेम जगन शक्ति कर रहे हैं और प्रोड्यूसर लव रंजन हैं। फिल्म कब तक रिलीज होगी, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।