Ajaz Khan ने यूट्यबर Harsh Beniwal और उनकी Sister को दी गालियाँ, वीडियो वायरल देखें

Ajaz Khan Abused Harsh Beniwal Video Viral: बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल और उनके परिवार को दी गालियाँ;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-09-17 14:00 IST

Ajaz Khan Abused Youtuber Harsh Beniwal And His Sister Video Viral

Ajaz Khan Viral Video: बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) किसी ना किसी वजह से अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। कुछ समय पहले ही Ajaz Khan ने यूट्यूबर Carry Minati को काफी कुछ उल्टा सीधा बोला था। जिसके बाद कैरी मिनाटी और एजाज खान का मामला सुर्खियों में बना रहा था। अब जाकर एजाज खान (Ajaz Khan) ने एक और यूट्यूबर Harsh Beniwal से पंगा ले लिया है। बता दे कि एजाज खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी(Ajaz Khan Instagram) पर यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल और उनके परिवार (Harsh Beniwal Family) को गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए वीडियो शेयर किया है। 

एजाज खान ने यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल और उनके परिवार को दी गालियाँ वीडियो वायरल (Ajaz Khan Abused Youtuber Harsh Beniwal And His Sister Video Viral)-


बता दे कि यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल अपने रोस्टिंग वीडियोज की वजह से जाने जाते हैं। जिसमें वो सेलेब्स और अन्य लोगों को रोस्ट करते हैं और कॉमेडी से संबंधित और अन्य वीडियोज शेयर करते रहते हैं। ऐसा की हर्ष बेनिवाल ने Ajaz Khan के साथ किया। जिसके बाद से Ajaz Khan Vs Harsh Beniwal की जंग छिड़ गई। अब ये रोस्टिंग वीडियों पर इतना ज्यादा बवाल मच चुका हैं कि Ajaz Khan ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर (Ajaz Khan Video Viral) किया है। जिसमें उन्होंने Harsh Beniwal और उनके परिवार के साथ ही साथ उनकी बहन को भी गंदी-गंदी गालियाँ दी हैं। जिसके बाद से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलो हो रहा है। 

हर्ष बेनिवाल की बहन कौन हैं (Who is Harsh Beniwal Sister)-


यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल की बहन का नाम Pria Beniwal है। जिन्होंने पंजाबी सिंगर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट मिलिंद गाबा की पत्नी (Milind Gaba Wife) हैं। Pria Beniwal Gaba सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ समय पहले Pria Beniwal ने अपने भाई और यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल का स्किन रूटिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। हर्ष बेनिवाल की बहन (Harsh Beniwal Sitster) फैशन और ब्यूटी से संबंधित ब्लॉग सोशल मीडिया (Pria Beniwal Instagram)पर शेयर करती रहती हैं। 

Tags:    

Similar News