Ajaz Khan Wife: एजाज खान की पत्नी कौन हैं, जिनको ड्रग केस में किया गया गिरफ्तार

Who is Ajaz Khan Wife Fallon Guliwala: बिग बॉस फेम अजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को ड्रग्स केस में किया गया गिरफ्तार जानिए कौन हैं एजाज खान की पत्नी

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-11-30 09:45 IST

Ajaz Khan Wife Fallon Guliwala Nabbed Drug Case

Ajaz Khan Wife: बिग बॉस फेम एजाज खान जो अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। लेकिन इस बार एजाज खान के सुर्खियों का हिस्सा बनने की वजह कुछ और है। बता दे कि एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला (Ajaz Khan Wife Fallon Guliwala) को ड्रग केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद एजाज खान ने अपनी पत्नी फॉलन गुलीवाला के ड्रग केस में गिरफ्तार होने के मामले पर लाइव आकर बात करते हुए नजर आएं हैं। 

एजाज खान की पत्नी कौन है ( Who is Ajaz Khan Wife In Hindi)-

बिग बॉस फेम एजाज खान की पत्नी का नाम फॉलन गुलीवाला(Ajaz Khan Wife) है। एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला की उम्र 40 साल(Ajaz Khan Wife Age) है। बता दे कि एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को 28 नवंबर 2024 को उनके जोगेश्वरी स्थित आवास पर छापेमारी के बाद सीमा शुल्क विभाग ने हिरासत में लिया था। कार्यवाई के दौरान, अधिकारियों ने विभिन्न ड्रग्स और 11 लाख रूपए नकद जब्त किया है। हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद एजाज खान (Ajaz Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर अधिकारियों पर उनके परिवार को गलत तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया। 

यह घटना अक्टूबर की हैं जब एजाज खान के चपरासी सूरज गौड़ की गिरफ्तारी के बाद हुई है, जिसे कूरियर के माध्यम से 100 ग्राम MDMA की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गोड़ ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि ड्रग्स एजाज खान के भतीजे फरहान ने मंगवाई थी। गुलीवाला ने पूछताछ के दौरान फरहान की पहचान की पुष्टि की और अब ड्रग व्यापार में कथित संलिप्तता के लिए जांच के दायरे में है। 

बता दे कि अधिकारी एजाज खान की पत्नी (Ajaz Khan Wife) की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ करना चाहते हैं। लेकिन उस समय वो घर पर मौजूद नहीं थे। पिछले हफ्ते ही एजाज खान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नोटा से हार गए थे। उन्होंने वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और उन्हें केवल 155 वोट ही मिले थे। ज्यादातर मतदाताओं ने नोटा को 1298 वोट दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एजाज खान की किरकिरी भी हुई थी।

Tags:    

Similar News