BIRTHDAY BASH: खिलाड़ी कुमार ने इस रोमांचक तरीके से यादगार बनाया अनुपम खेर का बर्थडे
कल बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का बर्थडे था। अब मौका इतना ख़ास हो और उनके साथ एक ही फिल्म में काम कर रहे अक्षय कुमार शांत बैठे रहें ,ऐसा हो सकता है भला ?;
नई दिल्ली: कल बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का बर्थडे था। अब मौका इतना ख़ास हो और उनके साथ एक ही फिल्म में काम कर रहे अक्षय कुमार शांत बैठे रहें ,ऐसा हो सकता है भला ?खिलाड़ी कुमार ने फिल्म 'नाम शबाना ' के सेट पर अनुपम खेर का बर्थडे बेहद रोमांचक तरीके से सेलिब्रेट किया। इस पल को यादगार बनाने के लिए उनके साथ तापसी समेत फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी।
-अक्षय ने खेर के लिए उनका बर्थडे बैश एक दिन पहले ही सेलिब्रेट किया। जिसमे अभिनेत्री तापसी पन्नू सहित ‘नाम शबाना’ फिल्म में साथ काम कर रहे सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स मौजूद थे।
-सेलिब्रेशन की वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘एक टीम जो साथ खाती है, साथ रहती है… पूरी टीम की तरफ से शुक्ला जी को हैप्पी बर्थडे।
आगे की स्लाइड में देखें ‘नाम शबाना’ का ट्रेलर...