फिल्म जॉली एलएलबी 2 की लखनऊ में शुरू हुई शूटिंग, ऐसे दिखे अक्षय
फिल्म जॉली एलएलबी-2 की शूटिंग के सिलसिले में मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार राजधानी लखनऊ पहुंचे। यह शूटिंग लखनऊ के छतर मंजिल में हुई। इस मौके पर मुख्य सचिव सूचना और फिल्म बंधु के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव की पहल पर तैयार की गई फिल्म नीति से यूपी में फिल्म निर्माण की गतिविधि में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।;
लखनऊ: फिल्म जॉली एलएलबी-2 की शूटिंग के सिलसिले में मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार राजधानी लखनऊ पहुंचे। यह शूटिंग लखनऊ के छतर मंजिल में हुई। इस मौके पर मुख्य सचिव सूचना और फिल्म बंधु के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव की पहल पर तैयार की गई फिल्म नीति से यूपी में फिल्म निर्माण की गतिविधि में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।
अक्षय कुमार ने यूपी में नई फिल्म नीति की तारीफ की
-एक्टर अक्षय कुमार ने यूपी में नई फिल्म नीति की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार के सहयोग के कारण फिल्ममेकर्स को यूपी में फिल्म बनाने में रुचि बढ़ी है।
-यूपी सरकार राज्य में फिल्म निर्माण से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अच्छा काम कर रही है।
-इससे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता यहां आकर अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।
क्या कहा नवनीत सहगल ने ?
-नवनीत सहगल ने कहा कि यूपी में फिल्मों के लिए उपयुक्त अनेक ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक लोकेशन्स हैं।
-यूपी में फिल्म निर्माण की संभावनाओं को देखते हुए फिल्ममेकर्स के लिए आकर्षक और सुविधाजनक नई फिल्म नीति बनाई गई है।
-जिसके कारण बड़ी संख्या में फिल्ममेकर्स यूपी में फिल्में बनाने के लिए आकर्षित हो रहे हैं।
-नवनीत सहगल ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को यूपी में शूटिंग के लिए हर संभव सहयोग और मदद की जाएगी।
-फिल्म जॉली एलएलबी-2 की शूटिंग के दौरान नवनीत सहगल ने क्लैप भी किया।
यह भी पढ़ें ... रुस्तम के बाद नीरज पांडे की फिल्म ‘क्रैक’ में धमाल मचाएंगे अक्षय, पोस्टर जारी
यह भी पढ़ें ... जॉली एलएलबी-2 में काम करना चाहते हैं एक्टर अरशद वारसी, जानें क्या कहा?
लखनऊ के अलावा वाराणसी में भी फिल्म की शूटिंग
-फिल्म जॉली एलएलबी-2 में अक्षय कुमार के अलावा, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर जैसे लोकप्रिय एक्टर्स भी काम कर रहे हैं।
-इस फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रा.लि. द्वारा किया जा रहा है।
-इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष कपूर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नरेन कुमार हैं।
-इस फिल्म में अक्षय कुमार एडवोकेट की भूमिका में नजर आएंगे।
-बता दें, कि इससे पहली आई फिल्म जॉली एलएलबी में एक्टर अरशद वारसी ने लीड रोल में एडवोकेट की भूमिका निभाई थी।
-फिल्म की शूटिंग लखनऊ के अलावा वाराणसी में भी की जाएगी।