Kesari Chapter 2 Release Date: केसरी चैप्‍टर 2 का टीजर कब होगा रिलीज, डेट हुई कंफर्म

Kesari Chapter 2 Teaser Release Date: अक्षय कुमार ने खुद रिवील कर दिया है कि Kesari Chapter 2 का टीजर कब रिलीज होगा।;

Update:2025-03-22 11:28 IST

Kesari Chapter 2 Release Date: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 की वजह से सुर्खियां बटोर रहें हैं, इस फिल्म में अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 अगले महीने यानी कि अप्रैल महीने में रिलीज होने वाली है, और अब इसी बीच फिल्म के टीजर रिलीज से जुड़ी अपडेट सामने आ गई है, अक्षय कुमार ने खुद रिवील कर दिया है कि Kesari Chapter 2 का टीजर कब रिलीज होगा।

केसरी चैप्‍टर 2 का टीजर कब होगा रिलीज (Kesari Chapter 2 Teaser Release Date)

अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं, फिल्म से जुड़ा कुछ न कुछ अपडेट सामने आता रहता है, वहीं अब अक्षय कुमार ने मोशन पोस्टर जारी कर बताया कि केसरी चैप्टर 2 का टीजर कब लॉन्च होगा। केसरी चैप्टर 2 का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती। केसरी चैप्टर 2 का टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।" यानी कि 24 मार्च को फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा।

Full View

केसरी चैप्टर 2 की कहानी (Kesari Chapter 2 Story)

जानकारी के लिए बताते चलें कि 2019 में फिल्म केसरी रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट हुई थी, वहीं अब मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहें हैं, लेकिन बता दें कि केसरी चैप्टर 2 का पहली फिल्म केसरी से कोई कनेक्शन नहीं होगा, क्योंकि मेकर्स एक नई कहानी पर्दे पर पेश कर रहें हैं। केसरी चैप्टर 2 फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसकी कहानी दिवंगत वकील और राजनेता चेत्तूर शंकरन नायर के किरदार के इर्द गिर्द कहानी घूमती नजर आएगी। वकील और राजनेता चेत्तूर शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी थी।

केसरी चैप्टर 2 रिलीज डेट (Kesari Chapter 2 Release Date)

केसरी चैप्टर 2 फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के साथ ही अभिनेता आर माधवन भी अहम किरदार में दिखाईं आएंगे। फिल्म केसरी चैप्टर 2 का डायरेक्‍शन करण सिंह त्यागी ने किया हैं, जबकि करण जौहर द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News