Akshay Kumar Son Video: अक्षय कुमार के बेटे आरव को देख नेटिजन्स ने कहा ये कोई मिल गया का जादू है

Akshay Kumar Son Aarav Video: अक्षय कुमार कल पहुँचे अपने बेटे और परिवार के साथ डिनर पर जहाँ पर उनके बेटे का वीडियो आते ही नेटिजन्स करने लगे उन्हें ट्रोल

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-18 12:14 IST

Akshay Kumar Son Aarav Khanna Trolled Video Viral 

Akshay Kumar Son Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) कल अपनी फैमिली के साथ एक लंबे समय के बाद डिनर पर गए थे। जहाँ पर उनके साथ उनके दोनों बच्चें और उनकी पत्नी ट्वीकल खन्ना थी। जिसकी तस्वीरें और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। लेकिन इन वीडियोज में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बेटे ने किया है। जिनकी वीडियोज आने के बाद नेटिजन्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

अक्षय कुमार के बेटे हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल (Akshay Kumar Son Aarav Khanna Trolled Video Viral)-

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जोकि बॉलीवुड के ऐसे एक्टर बोले जाते हैं जोकि अपने समय को लेकर काफी ज्यादा पाबंध रहते हैं। सुबह वो जल्दी उठ जाते हैं और रात में जल्दी शो जाते हैं। लेकिन मंगलवार की रात यानि 17 दिसंबर 2024 को अक्षय कुमार अपनी फैमिली के साथ डिनर पर स्पॉट हुए हैं। जिसमें Akshay Kumar के साथ उनका परिवार को मुंबई में एक डाइनिंग स्पेस से बाहर निकलते हुए देख गया था। अक्षय कुमार के साथ उनकी बेटी नितारा को उनके एक दोस्त के साथ स्पॉट किया गया है। तो वहीं इसके  बाद अक्षय कुमार के बेटे आरव भी नजर आएं अपनी लग्जरी गाड़ी में, उन्होंने कैजुअल फैमिली आउटिंग के लिए ब्लू डेनिम और स्नीकर्स के साथ एक ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी। 

उसके तुरंत बाद उनके माता-पिता, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक साथ आए। लेकिन मौके से निकलने से पहले, उन्होंने पैपराजी के अनुरोध को स्वीकर किया और उनके लिए एक साथ पोज दिया। हालहि में रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में डीसीपी वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभाने वाले कुमार स्वेटशर्ट में बहुत अच्छे लग रहे थे। जिसे उन्होंने हल्के नीले रंग की डेनिम पैंट और स्नीकर्स पहना हुआ था। 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा में उनके बेटे आरव रहे हैं। जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बेटे आरव का वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स जहाँ उनकी तारीफ कर रहे थे। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- कोई मिल गया का जादू लग रहा है। 



Tags:    

Similar News