OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी, अब फिल्म को लेकर सामने आया नया अपडेट

OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' काफी समय से सेंसर बोर्ड से सेर्टिफिकेट के लिए संघर्ष कर रही थी और अब यह संघर्ष खत्म हो गया है, लेकिन फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।;

Update:2023-08-02 12:09 IST
OMG 2 (Image Credit: Instagram)

OMG 2: इन दिनों अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओह माई गॉड 2' को लेकर काफी चर्चा में है। फिल्म काफी दिनों से सेंसर बोर्ड से सेर्टिफिकेट के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसे में अब बोर्ड ने अक्षय की फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'ए' सर्टिफिकेट दिया है। इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। इसी के साथ फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट भी दिया है। आइए आपको बताते हैं।

ओएजी 2 को मिली सीबीएफसी की मंजूरी

सेंसर बोर्ड ने 'ओह माई गॉड 2' को मंजूरी तो दे दी है, लेकिन कुछ अहम बदलावों के साथ। जी हां...सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सेर्टिफिकेट दिया है और उस पर से भी इसमें 27 जगहों पर बदलाव कराए गए हैं। हालांकि, इस बात को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है कि फिल्म में कट लगे हैं या नहीं, क्योंकि फिल्म से जुड़े लोगों ने इस खबर पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। अब फिल्म को हरी झंडी मिलने के बाद जल्द इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा।

अब शिव के रूप में नजर आएंगे अक्षय कुमार

'ओह माई गॉड' साल 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण का रोल प्ले किया था। वहीं, परेश रावल कांजी लाल मेहता के किरदार में थे, जो धार्मिक आंडबरों में भरोसा नहीं रखते थे और भूंकप में अपनी दुकान के होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अदालत में भगवान के खिलाफ मुकदमा कर देते है और इसमें भगवान बने अक्षय उनका साथ देते हैं। वहीं, अब इस फिल्म की अगली कड़ी में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे।

क्या है 'ओएमजी 2' की कहानी?

रिपोर्ट्स की मानें, तो अक्षय कुमार (कई नई ) फिल्म की कहानी एक गे लड़के पर आधारित है, जिसे कॉलेज में उसकी सेक्शुएलिटी के लिए बुली किया जाता है और वह परेशान होकर आत्महत्या कर लेता है। इस घटना के बाद पंकज त्रिपाठी, जो कॉलेज के प्रोफेसर के किरदार में नजर आने वाले हैं, वह बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन कंपलसरी करवाने की कोशिश करते हैं ताकि कॉलेज के बच्चें चीजों को सीखें और बुलिंग कम हो जाए। इसमें पंकज त्रिपाठी की मदद भगवान शिव बने अक्षय कुमार करते हैं।

Tags:    

Similar News