Pushpa 2 Box Office Prediction: पुष्पा 2 रचेगी इतिहास, बनेगी इंडियन सिनेमा की बिगेस्ट ओपनर
Pushpa 2 Box Office Prediction: आइए बताते हैं पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई कर सकती है।;
Pushpa 2 Box Office Prediction: अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा: द रूल' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, सिर्फ कुछ घंटे बाद दर्शक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर एंजॉय कर सकेंगे, दशकों के बीच Pushpa 2 मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज है, जिस तरह से फिल्म की टिकटें दुनिया भर में धड़ल्ले से बिक रहीं हैं, उसे देख तो यही लग रहा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर इतिहास रचने वाली है, जी हां! आइए बताते हैं पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई कर सकती है।
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन (Pushpa 2 Box Office Prediction)
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली है, जी हां! पहले दिन की प्री बुकिंग में ही इस फिल्म ने करोड़ों का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा पहली बार है जब किसी फिल्म के लिए दुनिया भर के दर्शक इतने अधिक उत्साहित हैं। फिल्म का क्रेज दुनिया भर के दर्शकों के बीच जिस तरह से देखने को मिल रहा है, उसे देख फिल्म मेकर्स और एक्टर्स के बीच भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग (Pushpa 2 Advance Booking) की रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जो यकीनन आपके होश उड़ा देगी। जी हां! रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 का अबतक का कलेक्शन 275-285 करोड़ रुपए हो गया है, ये वर्ल्डवाइड प्रिडिक्शन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म हिंदी में 65-70 करोड़ कमा सकती है, जबकि तेलुगु और अन्य भाषाओं में 100 करोड़ की कमाई करेगी, इस तरह पूरे इंडिया में इसका पहले दिन का कलेक्शन 165-170 करोड़ के आस पास होगा, वहीं विदेशों में ये फिल्म 75-80 करोड़ की कमाई कर सकती है, मतलब पहले दिन की टोटल कमाई फिल्म की 275-285 करोड़ होगी। यानी कि पुष्पा 2 अपनी ओपनिंग डे पर 300 करोड़ का आंकड़ा पर जाएगी। इस तरह ये फिल्म एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर, इतिहास रचेगी। जी हां! पुष्पा 2 भारत की पहली सबसे बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म का तमगा अपने नाम करेगी।