Pushpa 2 Item Song: जानिए कौन हैं Sri Leela, जो करेंगी पुष्पा 2 में आइटम सॉन्ग, हॉट अदाएं उड़ा देंगी होश

Pushpa 2 Item Song: पुष्पा 2 में अभिनेत्री श्री लीला अपना धमाकेदार अंदाज दिखाने वालीं हैं, आइए बताते हैं कि श्री लीला हैं कौन और वह कितनी अमीर हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-10 20:39 IST

Pushpa 2 Item Song

Pushpa 2 Item Song Heroin Sri Leela: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का दर्शक पलकें बिछाए इंतजार कर रहें हैं, अभी हाल ही में पुष्पा 2 के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी सामने आई थी कि फिल्म का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया जाएगा। वहीं ट्रेलर के साथ ही पुष्पा 2 के आइटम नंबर को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है, जी हां! पुष्पा 2 के आइटम नंबर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया गया है, जो बहुत ही जबरदस्त है। पुष्पा 2 में अभिनेत्री श्री लीला अपना धमाकेदार अंदाज दिखाने वालीं हैं, आइए बताते हैं कि श्री लीला हैं कौन और वह कितनी अमीर हैं।

श्री लीला का आइटम सॉन्ग (Pushpa 2 Item Song Sri Leela)

पुष्पा 2 के आइटम सॉन्ग से पर्दा उठ चुका है, जी हां! लग रहा है कि मेकर्स ट्रेलर से पहले फिल्म का आइटम नंबर जारी करेंगे, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है। जानी मानी डांसर श्री लीला पुष्पा 2 में आइटम नंबर करेंगी, जिसका टाइटल "Kissik" है। मेकर्स की मानें तो श्री लीला का ये आइटम नंबर साल का सबसे धमाकेदार गाना होने वाला है, जिसपर दर्शक खुद ब खुद थिरकने लग जाएंगे, क्योंकि फर्स्ट लुक पोस्टर में श्री लीला का हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है।


अब यकीनन बहुत से दर्शकों के मन में यही सवाल चल रहा होगा कि आखिर श्री लीला हैं कौन, तो हम दर्शकों को बता दें कि श्री लीला को उनके धांसू डांस के लिए जाना जाता है। उनके लटकों झटकों पर फैंस मर मिटे हैं। श्री लीला सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं, उनकी हॉट अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना दें, जी हां! इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। श्री लीला अपने डांस और एक्टिंग से पहले ही दर्शकों को दीवाना बना चुकीं हैं, वहीं अब पुष्पा 2 के जरिए वे यकीनन गर्दा उड़ाने वाली हैं।


श्री लीला नेट वर्थ (Sri Leela Total Net Worth)

तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकीं अभिनेत्री श्री लीला को भले ही इंडस्ट्री में आए बहुत अधिक समय नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने काफी कम समय में करोड़ों की दौलत बना ली है। जी हां! आज के समय में श्री लीला करोड़ों में खेलती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ 15 करोड़ रुपए है।

Tags:    

Similar News