Amitabh Bachchan Health: मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन, जानिए अब कैसी है उनकी हालत ?

Amitabh Bachchan Health Update: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बिगड़ी अचानक तबीयत, कराया गया उनको कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती, इससे पहले भी कई बार मरते-मरते बच चुके है, अमिताभ बच्चन..

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-03-15 08:44 GMT

Amitabh Bachchan Health

Amitabh Bachchan Health Update:  81 साल के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दिखने में भले ही आपको काफी स्वस्थ्य लगते हो लेकिन वो कई सारी बीमारियों से पहले से ही जूझ रहे है। आज सुबह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस की लंबी लाइन उनके घर (Amitabh Bachchan House) के बाहर तबसे लग गई, जबसे उनके फैंस को पता चला की अमिताभ बच्चन कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Ambani Hospital) में भर्ती है। और वहाँ पर उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई है, जिसके बाद फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ करने लगे है। आखिर उनके फैंस को यही डर सता रहा है, कि अमिताभ बच्चन को क्या हुआ था और अब उनकी तबीयत कैसी है? लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब अमिताभ बच्चन की तबियत बिगड़ी हो इससे पहले भी कई बार अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ चुकी है। एक बार तो अमिताभ की तबीयत ऐसी बिगड़ी थी की उनके जान पर बन आई थी।

40 साल पहले की सजा आज भी भुगत रहे है, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Health News)-


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर फिल्मों के सेट पर घायल हो जाते है। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता कि पहले कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन को गंभीर चोट लगी थी। उसके बाद साल 2018 में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में एक एक्शन सीन के दौरान उनके कंधे में चोट आ गई थी। तबसे उनका कंधा आज भी दर्द करता था। जिसकी आज सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल (Kokilaben Ambani Hospital Mumbai) में सर्जरी हुई है।

कई बार बिगड़ चुकी है, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तबीयत-

81 साल (Amitabh Bachchan Age) के हो चुके अमिताभ बच्चन की तबीयत कई बार बिगड़ चुकी है। बता दे कि अमिताभ बच्चन कोराना महामारी के समय कोरोना से संक्रमित हो गए थे। हालांकि कुछ ही दिनों में उन्होंने कोरोना को मात दे दि और वो बिल्कुल स्वस्थ्य हो गए। तो वहीं अमिताभ को हेपेटाइटिस-बी भी हो चुका है। जिसके चलते उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो चुका था। वे इसको भी मात दे चुके है। लेकिन अभी भी वो अस्थमा से जूझ रहे है।  

क्या हुआ था कुली मूवी के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ-


1983 में फिल्म कुली (Coolie Movie) के एक सीन में पुनीत इस्सर (Punit Issar)  के साथ फाइट करते समय अमिताभ बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिसकी वजह से अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण अमिताभ ((Amitabh Bachchan) के शरीर में खून की काफी कमी हो गई थी। उस समय आनन-फानन में 200 डोनर्स से 60 बोतल खून लिया गया था। इसी दौरान हुई लापरवाही के कारण अमिताभ बच्चन हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित हो गए थे क्योकि जिस व्यक्ति का खून उनको चढ़ा दिया गया था, वो हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित था। 

अब कैसी है, अमिताभ बच्चन की तबीयत ((Amitabh Bachchan Ki Tabiyat Kaisi Hain)-

अमिताभ बच्चन ((Amitabh Bachchan X Account) ने अपने एक्स पर एक ट्वीट लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा-  'आप सभी का बहुत धन्यवाद' जिसके बाद कयास यहीं लगाया जा रहा है, कि अमिताभ बच्चन की सर्जरी सफल हो गई है और अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है। 

Tags:    

Similar News