अमिताभ बच्‍चन ने बेची अपनी कार, 12 साल पहले म‍िला था 3.5 करोड़ का ये ग‍िफ्ट

बात करें फिल्म 'एकलव्य' की तो बॉक्स-ऑफिस पर साधारण कमाई करने वाली ये फिल्म ऑस्कर के नॉमिनेट हुई थी। फिल्म में उन्होंने 'एकलव्य' का किरदार निभाया था, साथ ही इस फिल्म में सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, विद्या बालन, जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स अहम रोल में नजर आए थे।;

Update:2019-03-09 17:21 IST

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पास वैसे बहुत सी लग्जरी गाड़ियां हैं पर हाल ही में उन्होंने 12 साल पहले मिली जान से प्यारी गाड़ी को बेच दिया। यह कार गाड़ी रॉल्स रॉयल फैंटम थी।

बता दें कि 12 साल पहले प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा इस गाड़ी को 2007 में फिल्म 'एकलव्य' की शूटिंग के दौरान बिग बी को गिफ्ट की थी। उस समय इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपए थी, बिग बी ने हाल ही में इसे मैसूर के एक टॉप बिजनेसमैन को बेचा हैं।

ये भी पढ़ेें— आकाश और श्लोका वेडिंग: दुल्हन की तरह, बहू के स्वागत में सजा अंबानी का एंटीलिया

अमिताभ को फैंसी गाड़ियां पसंद

अमिताभ बच्चन फैंसी गाड़ियां रखना पंसद करते हैं। उनके पास कई शानदार गाड़ियों का क्लेक्शन है, जिसमें मर्सिडीज एस-क्लास, रेंज रोवर,बेंटले जीटी, Mini Cooper and a Lexus SUV जैसे कार शामिल हैं। Lexus SUV इनमें से सबसे मंहगी गाड़ी है, जिसकी कीमत 2.32 करोड़ है। वहीं फैंटम V। सीरीज 2003 में लॉन्च हुई थी लेकिन साल 2017 में कंपनी ने इसे बंद कर दिया। इसके सिर्फ 10 हजार मॉडल्स ही मार्केट में उतारे गए थे।

'एकलव्य' का निभाया था किरदार

अमिताभ बच्चन अक्सर अपने शहर से बाहर कार ड्राइव करते हुए स्पॉट किए गए हैं। पर्सनल तौर पर उन्होंने रॉल्स रॉयस फैंटम का काफी इस्तेमाल किया है। बात करें फिल्म 'एकलव्य' की तो बॉक्स-ऑफिस पर साधारण कमाई करने वाली ये फिल्म ऑस्कर के नॉमिनेट हुई थी। फिल्म में उन्होंने 'एकलव्य' का किरदार निभाया था, साथ ही इस फिल्म में सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, विद्या बालन, जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स अहम रोल में नजर आए थे।

ये भी पढ़ेें— आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की सादी में होगा अलग-अलग ड्रेस कोड !

Tags:    

Similar News