मुंबई: 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सबसे पहले साल 1909 में मनाया गया था। इस खास मौके पर जब दुनियाभर में महिलाओं को विशेष सम्मान दिया जाता है, वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी देशभर की महिलाओं को बधाई दी है।
यह पढ़ें....झुंझुनूं में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम की रैली, प्रियंका चोपड़ा भी शामिल
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्वच्छ शक्ति और स्वच्छ भारत थीम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देश की प्रगति में महिलाओं की भागीदारी को दिखाया गया है इतना ही नहीं अमिताभ ने तीन तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं, जिसमें उनके परिवार की महिला शक्ति की झलक दिख रही है।
इन तस्वीरों में उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता नंदा, नव्या नवेली नंदा और अराध्या बच्चन दिखाई दे रही हैं। अमिताभ ने इन चारों को ये पोस्ट डेडिकेट किया है। हालांकि इन तस्वीरों में उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं हैं।
T 2736 - On International Women's Day , an ode to women and to the women Champions of Swachh Bharat : #SwachhShakti & @SwachhBharat Video link: https://t.co/BGvv0uBxHK
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 8, 2018
इसके साथ ही जो वीडियो जारी किया गया है उसमें अमिताभ ने महिलाओं को स्वच्छता क्रांति की रानी लक्ष्मीबाई और स्वच्छाग्रही जैसी शब्दों से संबोधित किया है।