Kho Gaye Hum Kaha: 'खो गए हम कहां' की रिलीज डेट का ऐलान, यहां पढ़ें फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल

Kho Gaye Hum Kaha Release Date: अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म "खो गए हम कहां" को लेकर काफी समय से सुर्खियां बटोर रहीं हैं, और अब आज मेकर्स ने इस फिल्म से जुड़ी एक नई डिटेल साझा कर दी है।

Report :  Shivani Tiwari
Update: 2023-11-28 12:45 GMT

Kho Gaye Hum Kaha Release Date (Photo- Social Media)

Kho Gaye Hum Kaha Release Date: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म "खो गए हम कहां" को लेकर काफी समय से सुर्खियां बटोर रहीं हैं, और अब आज मेकर्स ने इस फिल्म से जुड़ी एक नई डिटेल साझा कर दी है। जी हां! मेकर्स ने आज फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, आइए आपको बताते हैं कि ये फिल्म किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म "खो गए हम कहां"

अपकमिंग फिल्म "खो गए हम कहां" में अनन्या पांडे के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य किरदारों में हैं। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फिल्म का नया पोस्टर रिवील किया और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

"खो गए हम कहां" के पोस्टर को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर साझा करते हुए अनन्या पांडे ने बताया कि उनकी ये फिल्म 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यानी कि ये क्रिसमस फिल्म लवर्स के लिए बेहद ही खास होने वाला है। वहीं सामने आए पोस्टर की बात करें तो उसमें अनन्या, सिद्धांत और आदर्श पार्टी मूड में दिख रहें हैं।

दूसरी बार एकसाथ स्क्रीन शेयर करेंगे सिद्धांत और अनन्या

सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे "खो गए हम कहां" में दूसरी बार एकसाथ स्क्रीन शेयर करने जा रहें हैं, इससे पहले दोनों फिल्म "गहराइयां" में एकसाथ दिखाई दिए थे, जिसमें दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में थीं। "खो गए हम कहां" फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरन सिंह ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी जोया अख्तर, अर्जुन वरन सिंह और रीमा कागती द्वारा लिखी गई है। फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है, इस फिल्म को आप 26 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News